Jaipur-Ajmer Highway: मंगलवार की रात जयपुर-अजमेर हाइवे पर दूदू के मौजमाबाद इलाके में LPG गैस सिलेंडरों से भरे ट्रक में आग लग गई। आग लगते ही सिलेंडरों में एक के बाद एक धमाके शुरू हो गए जिनकी आवाज़ करीब 10 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। धमाकों के बाद कई सिलेंडर खेतों और आसपास की जगहों में गिरते देखे गए करीब 200 मीटर तक सिलेंडर उछलकर गिरे। बताया जा रहा है कि करीब 200 सिलेंडरों में आग लगी थी।
हादसे में कई गाड़ियां आग की चपेट में आने की सूचना है। मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं और आग पर काबू कर लिया गया है। पुलिस ने एहतियातन दोनों तरफ का ट्रैफिक पूरी तरह रोक दि थी। ट्रक का ड्राइवर और खलासी आग लगने के बाद से लापता हैं, दोनों की तलाश की जा रही है। मोखमपुरा पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें लगातार राहत और नियंत्रण कार्य में लगी रही और आग पर काबू कर लिया गया है । सुबह 6 बजे से दोनों तरफ की ट्रैफिक वापस से शुरू कर दी गई बस जहां जहां गैस सिलेंडर फट्टे वहां वहां अभी पानी दमकल के द्वारा पानी का छिड़काव जारी है कारण तापमान अभी गरम है।
घटना पर सीएम भजन लाल ने ली जानकारी
सीएम भजन लाल शर्मा ने घटना की जानकारी ली है, अधिकारियों को मौके पर रवाना कर जरूरी निर्देश दिए हैं साथ ही डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा और विधायक कैलाश वर्मा को मौके पर जाने को कहा और पल पल की जानकारी देने को कहा । सीएम भजन लाल शर्मा रात भर पूरी जानकारी लेते रहे।
Leave a comment