
Rajasthan Jobs Recruitment: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कल बुधवार को विधानसभा में कई महत्वपूर्ण घोषणाओं का ऐलान किया है। इस बार उन्होंने शिक्षा और रोजगार जैसे मुद्दों पर ध्यान देते हुए कई अहम घोषणाएं की है। सीएम भजनलाल ने 10,000स्कूल शिक्षकों और 4,000पटवारियों की भर्ती का ऐलान किया है। सीएम के इस कदम से लाखों युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।
बेरोजगार युवाओं को मिलेगी आर्थिक सहायता
सीएम भजनलाल शर्मा ने ऐलान किया है कि वन विभाग में 1750पदों पर भर्तियां निकाली जाएंगी। इसी के साथ राज्य के बेरोजगार युवाओं को आर्थिक सहायता भी दी जाएगी। इसके लिए शिक्षित बेरोजगार युवाओं को प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत 6,000रुपये मासिक सहायता मिलेगी।
RSMSSB ने निकाली इन पदों पर भर्ती
बता दें, हाल ही में राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने सरकारी विभागों में ग्रुप डी/ग्रेड 4सेवा के लिए कुल 53,749पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए एक नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। वहीं, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 21मार्च से शुरू होगी। इसलिए जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वो राजस्थान चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।
उम्मीदवारों के पास होनी चाहिए ये योग्यता
नोटिफिकेशन की मानें तो RSMSSB ने जिन पदों के लिए आवेदन मांगे हैं, उसके लिए उम्मीदवारों का 10वीं पास होना जरूरी है।
आयु सीमा - इसी के साथ उम्मीदवारों की आयु 18से 40साल के बीच होनी चाहिए।
ऐसे कर सकते हैं आवेदन
Leave a comment