
जयपुर: राजस्थान में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे है. जिसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ऐलान किया है कि कोरोना जांच के लिए होने वाले आरटीपीसीआर टेस्ट मात्र ₹ 800 में निजी लैब पर आम व्यक्ति करा सकेगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को वर्चुअल तरीके से आर यू एच एस में शुरू हुए नए कौविड -19 के लोकार्पण अवसर पर यह घोषणा की है.
उन्होंने इसके अलावा मुख्यमंत्री ने हनुमानगढ़, प्रतापगढ़, जैसलमेर, टोंक, बूंदी और राजसमन्द (नाथद्वारा) में कोविड़ जांच लैब, एमडीएम अस्पताल जोधपुर में कैंसर वार्ड समेत अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं का भी लोकार्पण किया. मौजूदा स्थिति में पंजाब में मात्र ₹ 400 में यह टेस्ट किया जा रहा है. अब राजस्थान में भी यह टेस्ट निजी लेबर पर मात्र ₹ 800 में संभव हो सकेगा. शुरुआत में यह टेस्ट ₹ 4000 में किया जा रहा था.
इसके बाद टेस्ट की कीमत ₹ 2100 निजी लैब पर किया जा रहा था. मुख्यमंत्री ने इसकी दर घटाकर 1200 रुपये की थी और अब 800 रुपये कर दी गई है. कोविड जांच लैब, एमडीएम अस्पताल जोधपुर में कैंसर वार्ड समेत अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं का लोकार्पण किया.
Leave a comment