
Raghav Juyal: जाने माने डांसर और एंकर राघव जुयाल जिन्होंने हाल ही में किसी का भाई किसी की जान से बॉलीवुड में कदम रखा था पिछले काफी समय से शहनाज के साथ रिश्ते को लेकर चर्चाओं में हैं। लंबे समय से ये कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों का अफेयर चल रहा है लेकिन अब इस सारी खबरों पर राघव ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और सच्चाई बताई है।
इंटरव्यू में कही ये बात
टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए राघव ने बताया, 'मैंने और शहनाज ने एक फिल्म में साथ काम किया है और बस इतना ही है। मैं मानता हूं कि ये लोग अक्सर को-एक्टर्स के बारे में सवाल करते हैं ये नेचुरल बात है, लेकिन हम डेटिंग नहीं कर रहे हैं। कुछ ही महीनों में मेरी तीन फिल्में आने वाली हैं और मैं कह सकता हूं कि मैने शादी कर ली है अपने काम से। फिलहाल में सिंगल रहना चाहता हूं। न तो मेरे पास टाइम है और ना ही कोई प्लान है रिलेशनशिप में आने का।’
टीम को करता हूं मिस
राघव पिछले कुछ टाइम से होस्टिंग करते हुए नज़र नहीं आ रहे हैं। इस बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा, 'डांस प्लस के कई सीजन में मैं उनका रेगुलर फेस रहा मैं उस टीम को मिस करता हूं। पर आगे तो बढ़ना ही होता है। मैंने कई रिएलिटी शो होस्ट किए हैं लेकिन अब मैं फिल्मों पर फोकस करना चाहता हूं।
Leave a comment