
R Ashwin Announced Retirement From Test Cricket: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेल जा रही सिरीज का तीसरा मैच ड्रॉ हो गया है। इसी के साथ दिग्गज स्पिनर आर आश्विन ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। बता दें कि बॉर्डर-गवास्कर टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में उन्हें खेलने का मौका मिला था लेकिन, तीसरे मुकाबले में उन्हें प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिला था।
टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने से पहले आर अश्विन ने ड्रेसिंग रूम में विराट कोहली को गले लगाया। उसके बाद उन्होंने कोच गौतम गंभीर से बात की। जिसके बाद आर अश्विन प्रेस क्रॉन्फेस में रोहित शर्मा के साथ आए और संन्यास का ऐलान कर दिया।
सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड
38 साल के अश्विन भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में कुल 537 विकेट हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम भारत के लिए एक पारी में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज हैं। उन्होंने भारत के लिए 37 बार पांच विकेट लिए हैं। वहीं, उन्होंने 8 बार टेस्ट क्रिकेट में 10 विकेट हासिल कर चुके हैं। इसके अलावा वो 11 बार मैन ऑफ दी सीरीज अवॉर्ड जीत चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनका बेस्ट प्रदर्शन 13/140 रहा है। साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 6 शतक भी लगाए हैं।
आर अश्विन का क्रिकेट करियर
रविचंद्रन अश्विन का टेस्ट में बॉलिंग रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। तमिलनाडू से आने आर अश्विन ने 2011 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। उन्होंने भारत की तरफ से 116 वनडे मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 156 विकेट चटकाए हैं। वनडे में उनके बेस्ट प्रदर्शन 25 रन देकर चार विकेट रहा। इसके अलावा उन्होंने भारत की तरफ से 65 टी20 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 72 विकेट चटकाए हैं। उनका टी20 इंटरनेशनल में बेस्ट प्रदर्शन आठ रन देकर चार विकेट रहा है।
Leave a comment