भारत में खिलाड़ियों की सुरक्षा पर सवाल, बांग्लादेश ने T20 वर्ल्ड कप मैच श्रीलंका कराने की रखी मांग की

भारत में खिलाड़ियों की सुरक्षा पर सवाल, बांग्लादेश ने T20 वर्ल्ड कप मैच श्रीलंका कराने की रखी मांग की

IPL Controversy: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को उसके खेल मंत्रालय ने निर्देश दिया है कि वह ICC से भारत में होने वाले T20 वर्ल्ड कप के अपने लीग मैचों को श्रीलंका शिफ्ट करने की मांग करें। ये फैसला भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के निर्देश पर IPL से बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को बाहर किए जाने के बाद लिया गया है। बांग्लादेश सरकार का कहना है कि इस घटना के बाद खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता पैदा हो गई है।

KKR के खिलाड़ी को लेकर विवाद

मुस्तफिजुर रहमान को शाहरुख खान की सह-मालिकाना वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने IPL नीलामी में 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन बाद में BCCI के निर्देश पर उन्हें रिलीज कर दिया गया। इस पूरे मामले के बाद BCB ने आपात बैठक की, हालांकि बोर्ड अध्यक्ष और पूर्व कप्तान अमीनुल इस्लाम बुलबुल ने सार्वजनिक रूप से कोई बयान नहीं दिया।

बांग्लादेश सरकार ने बताई वजह

बांग्लादेश सरकार के सलाहकार आसिफ नजरुल ने फेसबुक पर लिखा कि उन्होंने BCB को निर्देश दिया है कि वह ICC को लिखित में बताएं कि अगर एक बांग्लादेशी खिलाड़ी अनुबंध में होने के बावजूद भारत में नहीं खेल सकता, तो बांग्लादेश की राष्ट्रीय टीम भी भारत आकर सुरक्षित महसूस नहीं कर सकती। इसी आधार पर उन्होंने बांग्लादेश के चारों वर्ल्ड कप मैच भारत के बजाय श्रीलंका में करने की औपचारिक मांग करने को कहा है। बांग्लादेश को 7 फरवरी को वेस्टइंडीज, 9 फरवरी को इटली, 14 फरवरी को इंग्लैंड और 17 फरवरी को नेपाल से (मुंबई में) खेलना है।

भारत और बांग्लादेश के बिगड़ते रिश्ते

हालांकि, BCCI सूत्रों ने कहा है कि टूर्नामेंट में सिर्फ एक महीना बचा है, ऐसे में मैचों का स्थान बदलना लगभग नामुमकिन है। इससे टीमों की यात्रा, होटल बुकिंग और ब्रॉडकास्ट व्यवस्था पूरी तरह बिगड़ जाएगी। इस बीच बांग्लादेश सरकार ने IPL के प्रसारण को भी देश में निलंबित करने का संकेत दिया है। आसिफ नजरुल ने कहा कि बांग्लादेश क्रिकेट और खिलाड़ियों का अपमान किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भारत और बांग्लादेश के रिश्ते पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के सत्ता से हटने के बाद तनावपूर्ण बने हुए हैं। इसी राजनीतिक पृष्ठभूमि में यह पूरा विवाद और गहरा होता नजर आ रहा है।  

Leave a comment