नई दिल्ली: पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। बता दें कि सिंगर के फार्म हाउस को पुलिस द्वारा सील कर दिया हैं। ये फार्म हाउस हरियाणा के गुरूग्राम में स्थित हैं। इसके अलावा प्रशासन ने दो अन्य फार्म हाउस भी सील किया हैं। ये फार्म हाउस सोहना में दमदमा झील के पास थे।
दलेर की बढ़ी मुश्किलें
आपको बता दें कि पंजाबी सिंगर के हरियाणा में स्थित हाउस समेत तीन फार्म हाउस को सील कर दिया हैं। ये कार्रवाई प्रशासन द्वारा की गई हैं। कहा जा रहा हैं कि ये फार्म हाउस अवैध रूप से बनाए गए थे। यहां अरावली की पहाड़ियों को नुकसान पहुंचाने की वजह से सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा हैं कि ये झील के जलाशय क्षेत्र में अनधिकृत फार्महाउस थे। तीनों फार्महाउस को सील कर दिया गया है, इन्हें बिना किसी अनुमति के अरावली रेंज में विकसित किया गया था।
गौरतलब हैं कि दलेर मेहंदी को कबूतरबाजी के मामले में राहत मिल चुकी है। दलेर मेहंदी को हाई कोर्ट ने इस केस में बेल दे दी है। पुलिस ने बख्शीश सिंह नामक व्यक्ति की शिकायत पर 2003 में दलेर के खिलाफ केस दर्ज किया था, हालांकि कोर्ट ने दलेर मेहंदी को 2 वर्ष की सजा सुनाई थी, जिसके बाद से दलेर मेहंदी पटियाला जेल में बंद रहे। इस मामले में दलेर मेहंदी के भाई शमशेर सिंह सह आरोपी थे,लेकिन 2017 में उनकी मौत हो गई थी।
Leave a comment