पंजाबी एक्ट्रेस Sonam Bajwa ने ठुकराए बॉलीवुड फिल्मों के ऑफर, सिर्फ इस शर्त पर करेंगी हिंदी फिल्म

पंजाबी एक्ट्रेस Sonam Bajwa ने ठुकराए बॉलीवुड फिल्मों के ऑफर, सिर्फ इस शर्त पर करेंगी हिंदी फिल्म

Sonam Bajwa: पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेत्री सोनम बाजवा किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में उन्होंने अपनी अलग ही जगह बना ली है। हाल ही उनकी फिल्म 'कैरी ऑन जट्टा 3' बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई।ऐसे में सोनम ने अपने बॉलीवुड डेब्यू करने को लेकर खुलासे किए हैं। और बताया कि क्यों वो बॉलीवुड डेब्यू नहीं कर रही हैं।

हाल ही में एक निजी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में सोनम बाजवा ने कहा,"मेरे पास ऑफर आ रहे हैं, लेकिन जब होना होगा यह तब होगा। मैं वो चीजों इसलिए नहीं करना चाहती, क्योंकि मुझे इसे करना चाहिए। मैं कुछ बहुत अच्छा करना चाहती हूं, क्योंकि मैं पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री को भी रिप्रेजेंट करूंगी। मुझे पता है कि मेरे फैंस को मुझसे बहुत उम्मीदें हैं और जब मैं एक पंजाबी फिल्म अभिनेता के रूप में सामने आऊंगी तो मैं उनके साथ न्याय करना चाहती हूं।"

सोनम बाजवा ने बताया कि वह बॉलीवुड में डेब्यू तो करना चाहती हैं, लेकिन कभी डेट्स के इश्यू होते हैं तो कभी अच्छे ऑफर नहीं मिलते हैं। एक्ट्रेस ने कहा,"मैं कई लोगों से मिली, जो मुझे फिल्मों के ऑफर देते हैं, लेकिन कई बार मैं डेट्स की वजह से काम नहीं कर पाती हूं। कभी मुझे महसूस हुआ कि ये मेरे बॉलीवुड डेब्यू के लिए सही फिल्म नहीं थी। मैं बतौर एक्टर एक अच्छा काम और रोल करना चाहती हूं, चाहे वो हिंदी, पंजाबी या फिर साउथ फिल्म इंडस्ट्री से हो।"

Leave a comment