PSEB 10th Result Out: पंजाब बोर्ड 10वीं का परिणाम जारी, 95.61% छात्र पास, टॉप-3 पर छात्राओं का दबदबा

PSEB 10th Result Out: पंजाब बोर्ड 10वीं का परिणाम जारी, 95.61% छात्र पास, टॉप-3 पर छात्राओं का दबदबा

PSEB 10th Result 2025: पंजाब बोर्ड (PSEB) ने आज, 16 मई 2025 को कक्षा 10वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस वर्ष बोर्ड में कुल 95.61% छात्रों ने परीक्षा में सफलता हासिल की है, जो पिछले वर्ष (97.24%) की तुलना में थोड़ा कम है। खास बात यह रही कि टॉप-3 स्थानों पर छात्राओं ने कब्जा जमाया, जिसमें अक्षनूर कौर, रतिंदरदीप कौर और अर्शदीप कौर ने 100% अंक आया है।
 
ऐसे चेक करें परिणाम
  • छात्र अपने परिणाम को आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर देख सकते हैं। 
  • परिणाम देखने के लिए रोल नंबर और जन्मतिथि डालनी  होगी। 
  • इसके अलावा, डिजिलॉकर और एसएमएस के माध्यम से भी मार्कशीट डाउनलोड की जा सकती है।
  •  SMS के लिए, छात्रों को "PB10" टाइप करके 5676750 पर भेजना होगा। 
  • यदि वेबसाइट पर ट्रैफिक के कारण दिक्कत हो, तो डिजिलॉकर एक भी दुसरा सही विकल्प है।
सप्लीमेंट्री जांच
जो छात्र अपने परिणाम से खुश नहीं हैं, वे सप्लीमेंट्री  या उत्तर पुस्तिकाओं की फोटोकॉपी के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए जल्द ही तारीखों की घोषणा की जाएगी। साथ ही, जो छात्र किसी विषय में असफल रहे हैं, वे पूरक परीक्षाओं में भाग ले सकते हैं। पूरक परीक्षाओं का शेड्यूल भी जल्द ही वेबसाइट पर जारी होगा।
 

Leave a comment