‘कातिल’ रईसजादे के दादा का निकला छोटे डॉन से कनेक्शन, इस मामले में दी थी सुपारी

‘कातिल’ रईसजादे के दादा का निकला छोटे डॉन से कनेक्शन, इस मामले में दी थी सुपारी

Pune Porsche Accident: महाराष्ट्र के पुणे पोर्शे कांड की एक एक परते खुलती जा रहीं हैं। नाबालिग रईसजादे ने शराब के नशे में चूर होकर 2 लोगों की जिंदगी ले ली। वहीं अब इस मामले में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।दरअसल, अब इस मामले में अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के नाम की भी एंट्री हो गई है। जो इस केस का मुख्य आरोपी है वेदांत अग्रवाल के परिवार का अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन से संबंध होने की खबरें सामने आई हैं। जो अग्रवाल परिवार के मुखिया हैं सुरेंद्र अग्रवाल जो कि नाबालिग आरोपी के दादा हैं उनका अपने भाई के साथ संपत्ति विवाद चल रहा था।

लगाई गई थीं सामान्य धाराएं

 जिसके निपटारे के लिए साल 2007 और 2008 के बीच बैंकॉक जाकर छोटा राजन से मुलाकात की थी। जिसके बाद अजय भोसले नाम के शख्स की हत्या करने की कोशिश की गई थी। इस मामले में सुरेंद्र अग्रवाल पर भी शिकायत दर्ज की गई थी। उस वक्त भी पुणे पुलिस सवालों के घेरे में आ गई थी। ऐसा इसलिए क्योंकि आम तौर पर अंडरवर्ल्ड से जुड़े मामलों में महाराष्ट्र पुलिस मकोका के तहत एफआईआर दर्ज करती है। लेकिन इस केस में आईपीसी के तहत सिर्फ सामान्य धाराएं लगाई गईं थी।

ऊपर तक है पहुंच

चार्जशीट फाइल होने तक सुरेंद्र अग्रवाल की गिरफ्तारी भी नहीं हुई थी। जब बाद में छोटा राजन की गिरफ्तारी हुई तो उस दरम्यान उसके सभी मामलों को सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया गया था। उसमें अग्रवाल से जुड़ा केस भी शामिल था। जब 18 मई को पुणे पोर्शे कांड हुआ और इसके बाद नाबालिग आरोपी को वीआईपी ट्रीटमेंट मिला तो सारी परते एक एक कर खुलने लगी। जब अग्रवाल परिवार का छोटा राजन से संबंध सामने आए हैं तो इससे साफ है कि इस परिवार की पहुंच बहुत ऊपर तक है। दूसरी तरफ, पुणे कलेक्टर सुहास दिवसे ने एक्सीडेंट के बाद जो बवाल मचा है इसके बीच दोनों पब को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है।

Leave a comment