
Rehan Vadra Engagement: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी और जाने-माने उद्योगपति रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। NDTV की रिपोर्ट के अनुसार 25 वर्षीय रेहान वाड्रा ने अपनी लंबे समय से प्रेमिका रहीं अवीवा बेग से सगाई कर ली है। दोनों पिछले करीब सात सालों से एक-दूसरे के साथ रिश्ते में थे और अब इस रिश्ते को परिवारों की सहमति से आगे बढ़ाया जा रहा है।
परिवार से मिली मंजूरी
NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, रेहान वाड्रा और अवीवा बेग लंबे समय से एक-दूसरे को जानते थे और उनका रिश्ता काफी मजबूत रहा है। हाल ही में रेहान ने अवीवा से अपने भविष्य को लेकर बात की, जिसे अवीवा ने भी सहर्ष स्वीकार कर लिया। इसके बाद दोनों परिवारों के बीच बातचीत हुई और परिवार ने इस रिश्ते को मंजूरी दे दी।
लाइमलाइट से दूर रहती हैं अवीवा
अवीवा बेग का परिवार दिल्ली से ताल्लुक रखता है। बताया जाता है कि रॉबर्ट वाड्रा और अवीवा के परिवार के बीच पहले से ही अच्छे और करीबी संबंध रहे हैं। यही वजह है कि दोनों परिवारों ने इस रिश्ते को सहजता से स्वीकार किया। रेहान की तरह अवीवा भी लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं और निजी जीवन को प्राथमिकता देती हैं।
क्या है रेहान की पहचान
राजनीतिक परिवार से आने के बावजूद रेहान वाड्रा ने अब तक राजनीति से दूरी बनाए रखी है। उन्होंने अपने लिए एक अलग पहचान बनाई है। रेहान एक वन्यजीव फोटोग्राफर और कलाकार के रूप में जाने जाते हैं। प्रकृति, जानवरों और कला के प्रति उनका खास लगाव है और वे अक्सर अपने काम के जरिए इस जुनून को दिखाते रहते हैं।
परिवार के करीबी हुए सगाई में शामिल
रिपोर्ट के अनुसार, रेहान और अवीवा की सगाई का समारोह बेहद निजी रखा गया। इसमें सिर्फ परिवार के करीबी सदस्य और कुछ खास दोस्त ही शामिल हुए। सगाई की कोई आधिकारिक तस्वीर अब तक सार्वजनिक नहीं की गई है। परिवार की ओर से भी इस पर फिलहाल कोई औपचारिक बयान नहीं दिया गया है।
परिवार जल्द करेंगी शादी की घोषणा
शादी की तारीख और अन्य कार्यक्रमों को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। माना जा रहा है कि आने वाले समय में परिवार की ओर से इस बारे में आधिकारिक ऐलान किया जा सकता है। फिलहाल रेहान वाड्रा और अवीवा बेग की सगाई की खबर ने राजनीतिक और सामाजिक हलकों में हल्की-सी चर्चा जरूर पैदा कर दी है, लेकिन दोनों ने अपनी निजी जिंदगी को हमेशा की तरह शांत और सादगी भरा बनाए रखने का फैसला किया है।
Leave a comment