WHATSAPP NEW FEATURES: एक बार ही पढ़ सकेंगे मैसेज, फिर अपने आप हो जाएंगी चैट डिलीट!

WHATSAPP NEW FEATURES: एक बार ही पढ़ सकेंगे मैसेज, फिर अपने आप हो जाएंगी चैट डिलीट!

नई दिल्ली: प्राइवेट मैसेजिंग वॉट्स्ऐप ऐप  यूजर्स के नए-नए फीचर लेकर आता हैं ऐसे में कंपनी एक नए फीचर पर  काम कर रही है।जिसके लागू करने पर यूजर्स को ज्यादा प्राइवेसी मिलेगी। दरअसल वॉट्स्ऐप कंपनी अपने एक ऐसी फीचर लेकर आ रही हैं जिसकी मदद से बिना चैट को ओपन किए आप अपनी चैट को डिटील कर पाएंगे।

दरअसल वॉट्स्ऐप चैट में एक स्पेशल बटन ऐड करने जा रहा हैं। इससे मैसेज ओपन करने के बाद चैट से मैसेज डिलीट हो जाएगा। वहीं इस फीचर से सेंडर को ये भी पता चलेगा कि रिसीवर ने मैसेज पढ़ा है या नहीं, हालांकि, इसके लिए रीड रेसिप्ट टर्न ऑन होना चाहिए। बता दें कि इस फीचर को अभी सेलेक्टेड बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध करवाया गया है। इसके बाद सब सही रहने पर ही सभी यूजर्स के लिए फीचर को जारी किया जाता है।

इस फीचर को प्राइवेसी फीचर का नाम दिया जा रहा हैं, फिलहाल ये फीचर डेवलपमेंट स्टेज में है, हालांकि, इसको सभी के लिए जारी करने से पहले ही बंद भी किया जा सकता है, लेकिन, अगर ये फीचर जारी होता है तो जरूरी जानकारी शेयर करने में ये फीचर काफी काम आएगा जहां पर आप चाहते हैं कि रिसीवर इसे देखने के तुरंत बाद डिलीट कर दें।

Leave a comment