
नई दिल्ली :कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में कोहराम मचा के रखा है. दुनिया में कोराना का प्रकोप दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है. साथ ही दुनियाभर में अबतक 3 करोड़ 14 लाख 76 हजार लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और 9 लाख 69 हजार लोगों की जान कोरोना से गई है. इसी बीच अब ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स ने बताया है कि, आने वाले समय में कोरोनो महामारी जलवायु संकट के आगे छोटी पड जाएगी.
आपको बता दें कि, प्रिंस चार्ल्स की ये टिप्पणी जलवायु सप्ताह के वर्चुअल उद्घाटन के लिए रिकॉर्ड की गई थी जो कि संदेश के तौप पर चलाई गई थी. वहीं बर्कहॉल से रिकॉर्ड किए गए अपने संदेश में प्रिंस चार्ल्स ने कहा कि, अभूतपूर्व गति और पैमाने पर तेज और तत्काल कार्रवाई के बिना, हम 'रीसेट' करने के अवसर को खो देंगे. एक ज्यादा स्थायी और समावेशी भविष्य.
वहीं उन्होनें अपने संदेश में आगे कहा कि, हम कई साल से पर्यावरण संकट का सामना कर रहे हैं. यह अब तेजी से एक व्यापक तबाही बन रहा है जो कि कोरोना महामारी के प्रभाव को बौना कर देगा. उन्हेनें ये टिप्पणी उस समय में की है, जब जलवायु परिवर्तन के बारे में दुनियाभर के लोगों में चिंता बढ़ रही है.
Leave a comment