
Bihar Elections 2025:बिहार के गया ने जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने प्रधानमंत्री मोदी पर सीधा निशाना साधा है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीके ने कहा कि मोदी जी बिहार को मजदूरों का प्रदेश मानते हैं, इसलिए श्रमिक ट्रेन की घोषणा करते हैं। उन्होंने चुनौती दी कि अगर हिम्मत है तो गुजरात या महाराष्ट्र से तमिलनाडु के लिए भी श्रमिक ट्रेन चलवाकर दिखाएं।
गया में 'बिहार बदलाव यात्रा' के तहत पहुंचे प्रशांत किशोर ने आज प्रेस वार्ता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पक्षपात का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बिहार को श्रमिक ट्रेनों की नहीं, बल्कि बेहतर शिक्षा और रोजगार की जरूरत है। पीके ने कहा कि जन सुराज से स्वच्छ छवि वाले लोगों को ही टिकट मिलेगा, लेकिन अगर गलती से कोई गलत व्यक्ति चुन भी लिया गया तो जनता से अपील है कि उसे वोट न दें। उन्होंने दोहराया कि जन सुराज का मकसद पार्टी को नहीं, बिहार को जीताना है।
बिहार के बच्चे वहां जाकर मजदूरी करने को मजबूर हैं- प्रशांत किशोर
इससे पहले प्रशांत किशोर ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी बिहार की जनता से वोट लेकर गुजरात में फैक्ट्री लगा रहे हैं। पूरे देश का पैसा लेकर गुजरात के गांव-गांव में फैक्ट्री लगाई जा रही हैं और बिहार के बच्चे वहां जाकर मजदूरी करने को मजबूर हैं। उन्होंने जनता से पूछा कि जब वोट आपका है तो फैक्ट्री कहां लगनी चाहिए, गुजरात में या बिहार में?।
Leave a comment