
नई दिल्ली: प्रदोष व्रत एक हिन्दू धार्मिक व्रत है जो भगवान शिव को समर्पित है। इस व्रत का पहला प्रदोष व्रत प्रति मास, यानी हर माह के कृष्ण पक्ष के त्रयोदशी तिथि को आता है। साल का पहला प्रदोष व्रत आज है,साथ हीआज प्रदोष व्रत के साथ ही मासिक शिवरात्रि भी पड़ रही है।
प्रदोष व्रत मंगलवार के दिन पड़ने के कारणा इसे भौम प्रदोष व्रत भी कहा जाता है। इस दिन प्रदोष व्रत में भगवान शिव की पूजा करते हुए भक्तगण व्रती रहते हैं और शिवलिंग की अभिषेक करते हैं। इस व्रत में विशेष रूप से शिवाजी की आराधना की जाती है और भक्ति भाव से भगवान का स्मरण किया जाता है। विशेष रूप से प्रदोष व्रत का महत्व बड़ा माना जाता है और इसे धार्मिक दृष्टि से पुन्न करना सुखद बताया जाता है।
बन रहा है धन योग
प्रदोष काल में पूजा का समय आज शाम 5:41 से रात 8:24 तक रहेगा। पूजा के लिए कुल 2 घण्टे 43 मिनट का समय रहेगा. त्रयोदशी तिथि आज यानी 9 जनवरी को रात 10:24 तक रहेगी। इस दिन शुभ वृद्धि योग भी रहेगा. चंद्रमा धनु राशि में रहेंगे जिससे इस दिन धन योग भी बन रहा है।
व्रत के दौरान, व्रती भक्त नियमित शिव पूजा, शिव मंत्रों का जाप, और शिव की कथाएं सुनते हैं। इस दिन को धार्मिक उत्सव और भक्ति भाव से बिताना बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है।
Leave a comment