Pradosh Vrat 2024: प्रदोष व्रत के दिन करें ये उपाय, महादेव होंगे खुश और मिलेगी मनचाही नौकरी

Pradosh Vrat 2024: प्रदोष व्रत के दिन करें ये उपाय, महादेव होंगे खुश और मिलेगी मनचाही नौकरी

Pradosh Vrat 2024 Remedy: हिन्दू धर्म में प्रदोष व्रत का बहुत महत्व है। पंचांग के मुताबिक, मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष में प्रदोष व्रत 28 नवंबर को होने वाला है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस दिन महादेव और मां पार्वती की विधिवत पूजा की जाती है। वहीं, व्रत करने से घर में खुशियों का आगमन होता है। अगर आप जीवन में दिक्कतों का सामना कर रहें हैं, तो प्रदोष व्रत के दिन कुछ उपाय के जरिए परेशानी को खत्म कर सकते हैं। आइए जानते हैं प्रदोष व्रत के उन लाभकारी उपाय के बारे में 

प्रदोष व्रत का शुभ मुहूर्त

पचांग के मुताबिक, मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि 28 नवंबर को सुबह 06 बजकर 23 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन यानी 29 नवंबर को सुबह 08 बजकर 39 मिनट पर खत्म होगी। इस प्रकार 28 नवंबर को मार्गशीर्ष महीने का पहला प्रदोष व्रत मनाया जाएगा। वहीं, इस दिन पूजा करने का शुभ मुहूर्त शाम 5 बजकर 24 मिनट से लेकर 8 बजकर 6 मिनट तक है। बता दें कि, गुरुवार के दिन पड़ने के चलते यह गुरु प्रदोष व्रत कहलाएगा।          

प्रदोष व्रत के दिन करें ये उपाय                              

1.भगवान शिव को सफेद रंग भाता है। ऐसे में प्रदोष व्रत के दिन सफेद वस्त्र धारण करना बहुत शुभ कहा गया है। यदि आप मनचाही नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं, तो प्रदोष व्रत के दिन महादेव की पूजा करें और गरीब लोगों में सफेद वस्त्र का दान करें। ऐसा माना जाता है कि सफेद वस्त्र का दान करने से करियर सफलता मिलती है। साथ ही जातक को चंद्र दोष की समस्या से निजात मिलता है।

2. वहीं, वैवाहिक जीवन को खुशहाल बनाए रखने के लिए प्रदोष व्रत के दिन किया गया उपाय बेहद लाभकारी साबित होता है। इस दिन शुभ मुहूर्त में भगवान शिव का पंचामृत भोग लगाएं। मान्यता है कि इस उपाय को करने से वैवाहिक रिश्ते में खुशी आती है और वैवाहिक जीवन में आ रही समस्या खत्म होती है।

3. इसके अलावा प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव की पूजा-अर्चना करें। इस दौरान शिवलिंग पर केसर और शक्कर चढ़ाएं। माना जाता है कि इस टोटके को करने से धन संबंधी समस्या खत्म होती है और महादेव प्रसन्न होते हैं।

Leave a comment