
Prabhas Italy Villa: सुपरस्टार प्रभास इन दिनों अपनी फिल्म आदिपुरुष को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में उनकी फिल्म रिलीज हुई है जिसमें प्रभास ने राघव का किरदार निभाया है। अपने किरदार और डायलॉग को लेकर प्रभास काफी ट्रोल हो रहे हैं। प्रभास बॉलीवुड के साथ साउथ में भी अपना जलवा दिखाते हैं। वह भारतीय सिनेमा के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स में से एक हैं।वहीं एक्टर फिल्म से अलग अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में आ गए हैं।
रेंट पर अपना ये विला दिया
दरअसल, प्रभास का एक विला इटली में है। रिपोर्ट्स की मने तो प्रभास ने अपना इटली वाला विला रेंट पर दे दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक इटली में उन्होंने एक लग्जीरियस विला खरीदा था। जहां वह सिर्फ अपने खास दोस्तों के साथ ही जाते हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने अपना ये विला किराए पर दिया है। जिसका किराया जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक प्रभास ने अपने विला को टूरिस्ट या इटली के लोकल लोगों के लिए विला को किराए पर दिया है। इस विला का किराया करीब 40लाख रुपये प्रति महीना है।
आदिपुरुष के लिए इतनी ली थी फीस
वहीं रिपोर्ट्स की माने तो प्रभास ने आदिपुरुष के लिए 150करोड़ रुपये फीस ली है। वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रभास की फिल्म आदिपुरुष हाल ही में रिलीज हुई थी वहीं आने वाले दिनों में अभिनेता सालार, प्रोजेक्ट के, स्पिरिट और राजा डिलक्स में नजर आने वाले हैं। फैंस को प्रभास की इन फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है।
Leave a comment