AIR POLLUTION: सावधान! दिवाली के दिन प्रदूषण का कहर जारी, हो सकती है सांस लेने में दिक्कत!

AIR POLLUTION: सावधान! दिवाली के दिन प्रदूषण का कहर जारी, हो सकती है सांस लेने में दिक्कत!

नई दिल्ली: दिवाली के दिन भी प्रदूषण का कहर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जारी है. सुबह के समय दिल्ली के कुछ इलाकों में धुंध छाई हुई थी.धौला कुआं और मोती बाग के पास से विजबिलटि काफी कम देखी गई. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार एयर क्वालिटी इंडेक्स IGI एयरपोर्ट क्षेत्र में 328 और आरके पुरम में 354, दोनों 'बहुत खराब' श्रेणी में दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC)  यह डेटा के जारी किया है.

राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण बढ़ रहा है. स्मॉग के कारण राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में विजबिलटि में कमी आई. वायुमंडल में प्रदूषकों के बढ़ने के कारण राष्ट्रीय राजधानी में विजबिलटि कमी आ रही है. वहीं आन्नद बिहार इलाके में एयर क्वालिटी इंडेक्स 424 दर्ज किया है. ITO में 400 और RK पुरम में 354 तक पहुंच गया.  

सुबह की सैर करने के लिए निकले लोगों को काफी परेशानी हुई है. लोगों को सांस लेने में दिक्कत आई है.इसके साथ ही सीपीसीबी के अनुसार वायु की गुणवत्ता लोगों के स्वास्थ्य के लिहाज से ठीक नहीं है. इसका असर सबसे ज्यादा बच्चों और बुजुर्गों पर होता है. लोगों को इसकी वजह से फेफड़ो में दिक्कत होती है. इसके साथ ही लोगों सांस लेने में या उससे जुड़ी बीमारी हो सकती है.

वहीं दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने का कारण पड़ोसी राज्य में किसानों के द्वारा जलाई जा रही है. पराली को बताया जा रहा है. पिछले 3 वर्षों से ज्यादा इस वर्ष ज्यादा पराली जलाई जा रही है. प्रदूषण को रोकने के लिए दिल्ली सरकार  महत्वपूर्व कदम उठा रहा है. दिल्ली सरकार ने प्रदूषण को रोकने के लिए ग्रीन वॉर रूम की योजना बनाई है. इसके साथ ही दिल्ली कई सख्त कदम उठा सकती है. प्रदूषण को लेकर दिल्ली में ऑड ईवन दोबारा लागू की जा सकती है.

Leave a comment