
Tejashwi Slams Nitish Kumar: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसा। उन्होंने कहा, "बाकी सबको छोड़िए, हमने ही दो बार नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया है।"तेजस्वी का यह बयान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उस भाषण के जवाब में आया, जिसमें उन्होंने कहा था, "लालू यादव को मुख्यमंत्री मैंने बनाया है।"
तेजस्वी यादव ने पलटवार करते हुए कहा, "नीतीश कुमार को यह याद रखना चाहिए कि हमारे पिता (लालू यादव) उनके पहले ही दो बार विधायक और एक बार सांसद बन चुके थे। उनकी पार्टी तो तीसरे नंबर की थी। लालू यादव को छोड़िए, हमने ही नीतीश कुमार को दो बार मुख्यमंत्री बनाया।"उन्होंने आगे कहा, "लालू यादव ने कितनों को मुख्यमंत्री और कितनों को प्रधानमंत्री बनाया, इसकी गिनती भी नहीं की जा सकती।"
बिहार विधानसभा में नीतीश का जवाब
बिहार विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर बोलते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा, "जब हम सत्ता में आए थे, तब प्रदेश की हालत क्या थी? शाम को लोग घर से बाहर निकलने में डरते थे। लेकिन तुम लोगों (विपक्ष) को कुछ पता नहीं, इन मीडिया वालों से पूछ लो।"
जब सीएम नीतीश अपना भाषण देने वाले थे, तब तेजस्वी ने विरोध जताया। इस पर नीतीश कुमार ने उन्हें डांटते हुए कहा, "एक बार गड़बड़ किया तो हटा दिए, दूसरी बार फिर गड़बड़ किया तो फिर हटा दिए।"
'आज कोई भी रात में बाहर निकल सकता है'
नीतीश कुमार ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा, "आज लड़का हो, लड़की हो, महिला हो, कोई भी रात 11-12बजे तक सड़कों पर बेझिझक घूम सकता है। पहले स्वास्थ्य केंद्रों की हालत खराब थी। मुश्किल से एक-दो मरीज आते थे। लेकिन अब वहां 11,000तक मरीज पहुंचते हैं। सरकारी अस्पतालों में दवाइयां भी आसानी से मिल रही हैं।"
नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के इन बयानों से बिहार की राजनीति में हलचल फिर से तेज हो गई है।
Leave a comment