सलमान खान को मारने के मामले में पुलिस का बड़ा खुलासा, नाबालिगों से हत्या करवाने का था प्लान

सलमान खान को मारने के मामले में पुलिस का बड़ा खुलासा, नाबालिगों से हत्या करवाने का था प्लान

Salman Khan:  बॉलीवुड के एक्टर सलमान खान पर हाल ही में हमला हुआ था, जिसे पुलिस के द्वारा नाकाम कर दिया गया। अब इस मामले में पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है। दरअसल लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरॉ गिरोह ने अभिनेता की हत्या के लिए नाबालिगों को काम पर रखा था। नवीं मुंबई पुलिस ने अपनी जांच के दौरान लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य अजय कश्यप और एक अन्य आरोपी के बीच वीडियो कॉल पर हुई बातचीत से पता चला हैं।

बता दें कि इस छानबीन में पता चला है कि आधिनिक हथियारों को चलाने में प्रशिक्षित शार्पशूटर गैंगस्टर गोल्ड बराड़ के आदेश पर मुंबई,ठाणे, नवी मुंबई, पुणे, रायगढ़ और गुजरात में तैनात थे। अधिकारियों ने प्राथमिकी एफआईआर का हवाला देते हुए कहा कि शार्पशूटर अनमोल बिश्नोई और रोहित गोदारा को गोल्डी बराड़ ने हमला करने का निर्देश दिया था। इस काम को करने के लिए 18 साल से कम उम्र के बच्चों को चुना गया था।

पुलिस ने खोले राज

दरअसल, पुलिस के अनुसार सलमान खान की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए लॉरेंस बिश्नोई और संपत नेहरा गिरोह ने लगभग 60 से 70 सदस्यों को तैनात किया था। ये सब इसलिए किया गया था ताकि उनके बांद्रा स्थित आवास, पनवेल के फार्महाउस और फिल्म शूटिंग स्थलों की रेकी की जा सके। सलमान की हत्या की साजिश के बारे में विशेष जानकारी मिलने के बाद 24 अप्रैल को पनवेल टाउन पुलिस स्टेशन में 17 पहचाने गए आरोपियों और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।  

कॉल पर हुई थी ये बात

गैरतलब है कि इस कॉल में अजय ने कथित तौर पर गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के खाते में 50 प्रतिशत राशि जमा करवाई गई थी, ताकि पाकिस्तान से एके-47 सहित हथियार मंगवाया जा सके। शेष राशि हथियारों की डिलीवरी के बाद दिए जाने की बात कही गई थी। वीडियो कॉल के दौरान डोगर ने कश्यप को एके-47 सहित अन्य चार-पांच हथियार दिखाए थे। सलमान खान पर हमला करने की साजिश रचने के मामले में नवी मुंबई पुलिस ने अब तक पांच लोगों को गिफ्तार किया है।

Leave a comment