पीएम मोदी ने नेपाल की PM से की फोन पर बात, बोले- भारत पूरी तरह देगा सहयोग

पीएम मोदी ने नेपाल की PM से की फोन पर बात, बोले- भारत पूरी तरह देगा सहयोग

India Nepal Relations: पीएम नरेंद्र मोदी ने नेपाल की अंतरिम सरकार की पीएम सुशीला कार्की से फोन पर बातचीत की। पीएम मोदी ने हाल ही में जैन-जी आंदोलन के दौरान हुई हिंसा में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति संवेदना जाहिर की। सोशल मीडिया पर नेपाल की पीएम से बातचीत की जानकारी देते हुए पीएम मोदी ने आश्वासन दिया कि भारत नेपाल में शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए भारत पूरी तरह से सहयोग देगा। 

उन्होंने कहा कि भारत और नेपाल के बीच ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंध हमेशा मजबूत रहे हैं और आगे भी ये मजबूति बनी रहेगी। 17 सितंबर को नेपाल ने अपना राष्ट्रीय दिवस मनाया। इसे लेकर पीएम मोदी ने सुशीला कार्की और नेपाल की जनता को नेपाल के राष्ट्रीय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं भी दीं।

पीएम मोदी ने ऐसे दी थी बधाई

इसी के साथ ही पीएम मोदी ने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में दोनों देशों के बीच संबंध और भी मजबूत होंगे। नेपाल में जैन-जी आंदोलन के बाद जब तय हुआ कि देश की कमान फिलहाल सुशीला कार्की संभालेंगी तब पीएम मोदी ने उन्हें महिला सशक्तिकरण का उदाहरण बताया था। अंतरिम पीएम की शपथ लेने के बाद अगले दिन पीएम मोदी ने मणिपुर में कहा था कि नेपाल भारत का दोस्त है। आज 140 करोड़ भारतीयों की तरफ से मैं सुशीला कार्की को नेपाल की अंतरिम सरकार की पीएम के रूप में पदभार संभालने पर हार्दिक बधाई देता हूं। उनका नेपाल की पहली महिला पीएम बनना महिलाओं के सशक्तिकरण का बेहतरीन उदाहरण है।

आंदोलन ने लिया था हिंसा का रूप

नेपाल में युवाओं का आंदोलन सरकार की नीतियों और केपी शर्मा ओली सरकार में भ्रष्टाचार की उपज थी। युवा सोशल मीडिया पर बैन लगाए जाने से भी बेहद नाराज थे और उन्होंने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। आंदोलनकारियों के खिलाफ पुलिस प्रशासन की सख्ती ने आग में घी डालने का काम किया और गुस्साए युवाओं ने हिंसा की। ये स्थिति ऐसी बनी कि पीएम केपी शर्मा ओली को इस्तीफा देना पड़ा और सरकार का तख्तापलट हो गया। युवाओं ने फिर कार्की को अंतरिम पीएम के लिए चुना है।  

Leave a comment