‘भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा 5G मॉर्केट बन चुका है’ 6G पर बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

‘भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा 5G मॉर्केट बन चुका है’  6G पर बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ITU विश्व दूरसंचार मानकीकरण असेंबली 2024 का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि "आज भारत टेलीकॉम और उससे जुड़े तकनीक के मामले में दुनिया के सबसे हैपनिंग देशों में से एक है। भारत में जहां 120 करोड़ मोबाइल फोन उपयोगकर्ता हैं, 95 करोड़ इंटरनेट उपयोगकर्ता हैं, जहां दुनिया के 40% से अधिक वास्तविक समय में डिजिटल ट्रांसेक्शन होते हैं, जहां डिजिटल कनेक्टिविटी को अंतिम-मील वितरण प्रभावी उपकरण के रूप में दिखाया गया है, वहां पर चर्चा वैश्विक दूरसंचार की स्थिति और भविष्य पर चर्चा वैश्विक गुड का माध्यम बनेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ और विश्व दूरसंचार मानकीकरण सभा (WTSA) का एक साथ होना भी महत्वपूर्ण हैं। WTSA का लक्ष्य गोबल स्टैंडर्ड  पर काम कर रहा है। वही इंडिया मोबाइल क़ांग्रेस की बड़ी भूमिका सर्विसेज के साथ जुड़ी हुई है। आज भारत में गुणवत्ता सर्विसेज बहुत ज्यादा फोकस कर रहे है। हम मानक पर भी विशेष ध्यान दे रहे हैं।

भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा 5G मॉर्केट बन चुका है- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने पिछले 10 साल में जितना ऑप्टिकल फाइबर बिछाया है, उसकी लंबाई धरती और चंद्रमा के बीच की दूरी से भी 8 गुना अधिक है। 2 साल पहले mobile congress में ही हमने 5G लॉन्च किया था, आज भारत का करीब-करीब हर जिला 5G service से जुड़ चुका है। आज भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा 5G मॉर्केट बन चुका है और अब हम 6G तकनीकीपर भी तेजी से काम कर रहे हैं।

Leave a comment