पीएम मोदी ने पैरा एथलीट्स से की मुलाकात, शेयर किया अनुभव, खेल मंत्री भी मौजूद रहे

पीएम मोदी ने पैरा एथलीट्स से की मुलाकात, शेयर किया अनुभव, खेल मंत्री भी मौजूद रहे

PM Modi-Para Athletes: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस पैरालंपिक 2024 के खिलाड़ियों से मुलाकात की। इस मुलाकात में बातचीत और हंसी मजाक के साथ खिलाड़ियों के कोच ने भी अपना अनुभव साझा किया। इस मुलाकात का वीडियो भी सामने आया है, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पीएम मोदी ने खिलाड़ियों का हौसला भी बढ़ाया। इस मुलाकात में पीएम मोदी के साथ खेल मंत्री मनसुख मांडविया और पीसीआई अध्यक्ष देवेंद्र झाझरिया भी मौजूद रहे।

29 पदक के साथ 18वां स्थान

पेरिस पैरालंपिक 2024 में 29 पदक जीतकर मंगलवार को भारतीय एथलीट्स अपने देश लौटे थे। भारत कुल 29 पदक जीतकर 18वें स्थान पर पहुंचा। जिसमें 7 स्वर्ण, 9 रजत और 13 कांस्य पदक शामिल है। वहीं, साल 2020 मे हुए  टोक्यो पैरालंपिक में भारत ने 19 पदक जीते थे। देश पदक तालिका में 24वें स्थान पर रहा था। इस बार भारत ने 84 खिलाड़ियों के दल को पेरिस भेजा था। जिनके वापस आने के बाद सरकार द्वारा उन्हें सम्मानित किया जा रहा है।

जीतने के बाद मिला इनाम

खेल मंत्री मांडविया ने गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को 75 लाख रुपये दिए हैं। सिल्वर मेडल जीतने वाले एथलीट्स को 50 लाख रुपये मिले है। कांस्य पदक जीतने वाले एथलीटों को 30 लाख रुपये दिए गए हैं। मिश्रित टीम स्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को 22.5 लाख रुपये देकर सम्मानित किया गया।

Leave a comment