
दसवीं और बारहवीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षाएं नजदीक आ रही हैं। ऐसे में परीक्षा को लेकर बच्चों पर तनाव हावी होने लगता है।
जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बच्चों और शिक्षकों को परीक्षा के तनाव से निपटने के टिप्स देते नजर आने वाले हैं। पीएम मोदी 20 जनवरी को 'परीक्षा पर चर्चा' करेंगे।
पीएम से मुलाकात को लेकर छात्रों में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। आपको बता दें कि पिछले साल के मुकाबले ये संख्या एक लाख अधिक है। 'परीक्षा पे चर्चा' में भाग लेने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एचआरडी) को ढाई लाख से ज्यादा आवेदन मिले हैं।
पीएम मोदी 20 जनवरी को दिल्ली में छात्रों और शिक्षकों के साथ परीक्षा के तनाव को दूर करने पर बातचीत करेंगे। एचआरडी ने उन छात्रों का चयन कर लिया है जो पीएम से पांच विषयों पर प्रधानमंत्री से सवाल पूछेंगे। ढाई लाख छात्रों में करीब एक लाख छात्रों को पीएम से सवाल पूछने का मौका मिलेगा। इन छात्रों को उनके द्वारा लिखे गए निबंधों के आधार पर चयनित किया गया है। गौरतलब है कि इस कार्यक्रम की शुरुआत 2013 में हुई थी। यह कार्यक्रम का तीसरा संस्करण है।
Leave a comment