
नई दिल्ली: देश में कोरोना वैक्सीन को लेकर भारत के सीरम संस्थान और भारत बायोटेक के टीकों को आपातकालीन स्थिति में प्रतिबंधित उपयोग की अनुमति दी गई है. इसके बाद पीएम मोदी ने कहा कि वैश्विक महामारी के खिलाफ भारत की जंग में एक निर्णायक क्षणहै. उन्होंन कहा कि भारत के सीरम संस्थान और भारत बायोटेक की वैक्सीन को DCGI की मंजूरी से एक स्वस्थ और कोविड मुक्त भारत की मुहिम को बल मिलेगा. इस मुहिम में जी-जान से जुटे वैज्ञानिकों-इनोवेटर्स को शुभकामनाएं और देशवासियों को बधाई भी दी.
इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि यह हर भारतीय को गर्व होगा कि जिन दो टीकों को आपातकालीन उपयोग की मंजूरी दी गई है वे भारत में बने हैं. उन्होंने कहा कि यह हमारे वैज्ञानिक समुदाय की उत्सुकता को दर्शाता है कि एक आत्मानिभर भारत के सपने को पूरा करने के लिए, जिसके मूल में देखभाल और करुणा है.
वहीं पीएम मोदी कोरोना वारियर्स की भी बधाई दी. उन्होंने कहा कि हम डॉक्टरों, चिकित्सा कर्मचारियों, वैज्ञानिकों, पुलिस कर्मियों, स्वच्छता कार्यकर्ताओं और सभी कोरोना योद्धाओं को किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए अपना आभार दोहराते हैं, वह भी विपरीत परिस्थितियों में. पीएम मोदी ने कहा कि हम कई लोगों की जान बचाने के लिए उनके प्रति सदा आभारी रहेंगे.
आपको बता दें कि भारत के ड्रग कंट्रोलर जनरल वीजी सोमानी ने बताया कि यदि सुरक्षा संबंधी थोड़ी भी चिंता है तो हम कभी भी कुछ भी मंजूर नहीं करते. यह टीके 100 फीसदी सुरक्षित हैं. उन्होंने बताया कि हल्के बुखार, दर्द और एलर्जी जैसे कुछ दुष्प्रभाव हर टीका के लिए आम हैं.
Leave a comment