PM MODI: भारत खिलौना मेले का PM मोदी ने किया उद्धाटन, उल्लास की संस्कृति को मजबूत करने की एक कड़ी है- पीएम मोदी

PM MODI: भारत खिलौना मेले का PM मोदी ने किया उद्धाटन, उल्लास की संस्कृति को मजबूत करने की एक कड़ी है- पीएम मोदी

नई दिल्ली: भारत खिलौना मेला 2021 का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के उद्घाटन जरिए किया है. इसके साथ ही पीएम मोदी संबोधित किया है. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि ये हम सब के लिए आनंद की बात है कि आज हम देश के पहले खिलौना मेले की शुरुआत का हिस्सा बन रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये केवल एक व्यापारिक और आर्थिक कार्यक्रम नहीं है, ये देश की सदियों पुरानी खेल और उल्लास की संस्कृति को मजबूत करने की एक कड़ी है.

पीएम मोदी अपने संबोधन में कहा कि सिंधुघाटी सभ्यता, मोहनजोदाड़ो और हड़प्पा के दौर के खिलौनों पर पूरी दुनिया ने रिसर्च की है. उन्होंने कहा कि प्राचीन काल में दुनिया के यात्री जब भारत आते थे, तो भारत में खेलों को सीखते भी थे और अपने साथ लेकर भी जाते थे.आज जो शतरंज दुनिया में इतना लोकप्रिय है, वो पहले ‘चतुरंग या चादुरंगा’ के रूप में भारत में खेला जाता था. आधुनिक लूडो तब ‘पच्चीसी’ के रुप में खेला जाता था. हमारे धर्मग्रन्थों में भी बाल राम के लिए अलग-अलग कितने ही खिलौनों का वर्णन मिलता है.

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि हमारे यहां खिलौने ऐसे बनाए जाते थे जो बच्चों के चहुंमुखी विकास में योगदान दें. उन्होंने कहा कि आज भी भारतीय खिलौने आधुनिका फैंसी खिलौनों की तुलना में कहीं सरल और सस्ते होते हैं, सामाजिक-भौगोलिक परिवेश से जुड़े भी होते हैं. गुरुदेव रवीन्द्र नाथ टैगोर ने अपनी कविता में कहा है-एक खिलौना बच्चों को खुशियों की अनंत दुनिया में ले जाता है.खिलौना का एक-एक रंग बच्चे के जीवन में कितने ही रंग बिखेरता है.

Leave a comment