पीएम मोदी ने विश्व चैंपियन ब्लाइंड महिला क्रिकेट टीम से की मुलाकात, बोले- एक बार फिर देश को...

पीएम मोदी ने विश्व चैंपियन ब्लाइंड महिला क्रिकेट टीम से की मुलाकात, बोले-  एक बार फिर देश को...

PM Modi Meet Womens Blind Cricket Team:वर्ल्ड चैंपियन भारतीय ​​​​विमेंस ब्लाइंड टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट की है।विमेंस ब्लाइंड टीम ट्रॉफी लेकर नई दिल्ली स्थित आवास पहुंची। सभी खिलाड़ियों ने मिलकर पीएम को साइन बैट गिफ्ट किया।

23 नवंबर को पहली बार खेले गए ब्लाइंड विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया। टीम ने कोलंबो में खेले गए फाइनल मुकाबले में नेपाल को 7 विकेट से चारों खाने चीत कर दिया। पीएम मोदी ने विमेंस टीम से चर्चा करते हुए बॉल पर साइन किए। उन्होंने ट्रॉफी उठाकर जश्न भी मनाया। वहीं, मोदी ने सभी खिलाड़ियों का लड्डू खिलाकर स्वागत किया।

9 राज्यों के खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा 

9राज्यों से खिलाड़ी चुनकर गई टीम की कप्तानी कर्नाटक की दीपिका टीसी ने की। टीम में देश के 9अलग-अलग राज्यों से 16 खिलाड़ियों को चुना गया था। इनमें कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, दिल्ली, असम और बिहार की प्लेयर्स शामिल रहीं। खिलाड़ियों को क्रिकेट के बारे में स्कूल शिक्षकों, NGO और कम्युनिटी कैम्पस में जानकारी दी गई थी।

भारत-नेपाल के बीच फाइनल खेला गया 

बता दें कि 11 नवंबर को विमेंस ब्लाइंड वर्ल्ड कप दिल्ली में शुरू हुआ था। टूर्नामेंट में भारत, नेपाल, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, पाकिस्तान और अमेरिका ने भाग लिया। ग्रुप स्टेज में सभी टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ 5-5 मैच खेले। पॉइंट्स टेबल के टॉप-4 पोजिशन पर रहने वाली टीमों के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। वहीं, फाइनल मुकाबला भारत और नेपाल के बीच खेला गया।

प्लास्टिक बॉल से होता है मुकाबला 

बता दें कि ब्लाइंड क्रिकेट ब्लाइंड क्रिकेट प्लास्टिक बॉल से खेला जाता है। गेंद में लोहे की बैरिंग लगी होती है, जो टप्पा खाने पर आवाज करती है। टीम में 3 तरह की ब्लाइंड प्लेयर्स होती हैं। B1 (पूरी तरह ब्लाइंड), B2 और B3 (इन्हें कुछ-कुछ दिखाई देता है)। टीमों में तीनों तरह की खिलाड़ी होना जरूरी है। गेंदबाज अंडरआर्म बॉलिंग करते हैं। वहीं B1 बैटर्स सुरक्षा के लिए रनर रखते हैं, हर रन को 2 रन माना जाता है।

Leave a comment