तीन देशों की यात्रा पर रवाना हुए पीएम मोदी, ब्राजील में जी-20शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

तीन देशों की यात्रा पर रवाना हुए पीएम मोदी, ब्राजील में जी-20शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

PM Modi On The Tour Of Three Nation: पीएम नरेन्द्र मोदी तीन देशों की पांच दिवसीय यात्रा के लिए रवाना हो चुके हैं। पीएम मोदी 16 नवंबर से 21 नवंबर तक तीन देशों की यात्रा पर रहेंगे।  इस दौरान वह ब्राजील, गुयाना और नाइजीरिया जाएंगे। इसके अलावा पीएम मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ब्राजील जाएंगे। विदेश मंत्रालय ने इस बात को लेकर बयान जारी किया है। वहीं ब्राजील में जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी कई वैश्विक नेताओं से मुलाकात करेंगे।

बता दें कि, नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला अहमद टीनूबू के न्योता पर पीएम मोदी 16-17 नवंबर को नाइजीरिया की यात्रा पर रहेंगे। विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, यह 17 वर्षों के बाद प्रधानमंत्री की नाइजीरिया की यात्रा होगी। बयान में कहा गया है कि यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री भारत और नाइजीरिया के बीच रणनीतिक साझेदारी की समीक्षा करेंगे तथा द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने पर भी विचार करेंगे।

ब्राजील में जी-20 शिखर सम्मेलन

विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि पीएम मोदी ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा द्वारा आयोजित जी-20शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 18-19 नवंबर को रियो डी जेनेरियो में रहेंगे। बयान आगे कहा गया है कि भारत, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका के साथ जी-20 ‘‘ट्रोइका’’ का हिस्सा है और जी-20 शिखर सम्मेलन की चर्चाओं में सक्रिय रूप से योगदान दे रहा है।

विभिन्न मुद्दों पर रखेंगे भारत का रुख    

विदेश मंत्रालय ने कहा कि शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री वैश्विक महत्व के विभिन्न मुद्दों पर भारत का रुख स्पष्ट करेंगे और पिछले दो वर्षों में भारत द्वारा आयोजित ‘जी-20नई दिल्ली लीडर्स डिक्लेरेशन’ और ‘वॉयस ऑफ द ग्लोबल साउथ समिट’ के परिणामों पर अपनी बात रखेंगे।

19-21 नवंबर तक गुयाना का दौरा    

वहीं आखिरी में पीएम मोदी गुयाना भी जाएंगे। गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली के निमंत्रण पर पीएम मोदी 19-21 नवंबर तक गुयाना का दौरा करेंगे। विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि 1968 के बाद भारत के प्रधानमंत्री की यह पहली गुयाना यात्रा होगी।       

Leave a comment