पीएम मोदी ने किया सेमीकॉन इंडिया का उद्घाटन, दुनियाभर से कई टेक कंपनियां होंगी शामिल  

पीएम मोदी ने किया सेमीकॉन इंडिया का उद्घाटन, दुनियाभर से कई टेक कंपनियां होंगी शामिल  

Semicon India 2025: पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के यशोभूमि में सेमीकॉन इंडिया 2025 का उद्घाटन किया। ये भारत का सबसे बड़ा सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स शो है। सेमीकॉन इंडिया का चौथा संस्करण अब तक का सबसे बड़ा आयोजन होगा, जिसमें 33 देशों की 350 से ज्यादा कंपनियां और रिकॉर्ड संख्या में वैश्विक प्रतिनिधि भाग लेंगे। इस पहल का उद्देश्य भारत को सेमीकंडक्टर महाशक्ति बनाना है।

भारत को मिलेगी मजबूती

पीएम ऑफिस की ओर से सोमवार को एक बयान में कहा कि पीएम 3 सितंबर को भी सुबह साढ़े 9 बजे इस सम्मेलन में भाग लेंगे। इस दौरान वह सीईओ गोलमेज सम्मेलन में भी शामिल होंगे। 2 से 4 सितंबर तक चलने वाला यह तीन दिवसीय सम्मेलन भारत में एक मजबूत, लचीले और टिकाऊ सेमीकंडक्टर पारिस्थितिकी तंत्र को आगे बढ़ाने पर फोकस करेगा। सेमीकंडक्टर आधुनिक तकनीक का हार्ट है। ये स्वास्थ्य, परिवहन, संचार, रक्षा और अंतरिक्ष जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों के लिए बेहद अहम है। जैसे-जैसे दुनिया डिजिटलाइजेशन और ऑटोमेशन की ओर बढ़ रही है, सेमीकंडक्टर आर्थिक सुरक्षा और रणनीतिक स्वतंत्रता का आधार बन गए हैं।

ये मुद्दे होंगे शामिल

तीन दिन चलने वाला यह सम्मेलन सेमीकंडक्टर फैब, स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग,  एडवांस पैकेजिंग,  आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रिसर्च एंड डेवलपमेंट पर केंद्रित होगा। इसमें स्टार्टअप इकोसिस्टम की प्रगति, डिजाइन लिंक्ड इंसेंटिव (DLI) योजना और अंतरराष्ट्रीय सहयोग जैसे मुद्दे भी शामिल होंगे।

करोड़ों की PLI योजना

साल 2021 में इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन (ISM) शुरू होने के बाद केवल चार सालों में भारत ने अपनी सेमीकंडक्टर यात्रा के विजन को वास्तविकता में बदल दिया है। इस विजन को मजबूत करने के लिए सरकार ने 76,000 करोड़ की प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) योजना शुरू की है। 

Leave a comment