
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3rd वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ समिट को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि, " हमारी साझी चिंताओं और महत्वाकांक्षाओं को सामने रखा है। आपके विचारों से साफ है कि ग्लोबल साउथ एकजुट है। आपके सुझावों में हमारी व्यापक भागीदारी का प्रतिबिंब है। आज की हमारी चर्चा से आपसी सामंजस्य के साथ आगे बढ़ने का रास्ता तैयार हुआ है। मुझे विश्वास है कि इससे हमारे साझा लक्ष्यों को प्राप्त करने की गति मिलेगी
पीएम मोदी ने कहा कि आप सभी की बात सुनने के बाद आज मैं आपके सामने भारत की ओर से एक व्यापक global development compact का प्रस्ताव रखना चाहता हूं। इस compact की नींव भारत की विकास यात्रा और विकास साझेदारी के अनुभव पर आधारित होगी। ये compact ग्लोबल साउथ के देशों द्वारा स्वयं निर्धारित की गई विकास प्राथमिकताओं से प्रेरित होगा।
हम अपनी आवाज ऐसे ही बुलंद करते रहेंगे- पीएम मोदी
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि अगले महीने यूएन में होने वाले summit of the future इस सब के लिए महत्वपूर्ण पड़ाव बन सकता है। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि ग्लोबल साउथ की प्रगति के लिए हम अपनी आवाज ऐसे ही बुलंद करते रहेंगे और अपने अनुभव साझा करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा डेवलपमेंट कॉम्पैक्ट एसोसिएशन सतत विकास के लिए प्रतिबद्ध है। हमारे मुख्य फोकस क्षेत्रों में विकास के लिए व्यापार, सतत विकास के लिए क्षमता निर्माण, प्रौद्योगिकी साझा करना और लक्षित रियायती वित्त और अनुदान प्रदान करना शामिल होगा।
Leave a comment