Wayanad Landslide: वायनाड में आई प्राकृतिक तबाही में 308 लोगों की हुई मौत, 240 लोग अभी भी लापता

Wayanad Landslide: वायनाड में आई प्राकृतिक तबाही में 308 लोगों की हुई मौत, 240 लोग अभी भी लापता

Landslide In Wayanad: केरल के वायनाड में आई तबाही की डरावनी तस्वीरों को देखकर लोगों का मन सिहर उठता है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और सेना की 40 से अधिक टीमें और करीब 1200 से अधिक जवान दिन रात रेस्क्यू अभियान में जुटे हुए हैं। अबतक मलबों में से 308 लोगों की लाशें बरामद हुई हैं और 213 लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। वहीं, 240 लोग लापता हैं। जिनको ढूंढने के लिए 6 अलग-अलग जोन में लगातार कोशिश किया जा रहा है। गौरतलब है कि 30 जुलाई को हुई भारी बारिश के कारण केरल के तीन जिलों में भारी तबाही मची थी। हजारों लोग अभी भी राहत शिविरों में रह रहे हैं। हालांकि, अभी वहां की स्थिति सुधरने वाली नही है। मौसम विभाग ने प्रभावित इलाकों में एक बार फिर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

मलबे के अंदर से निकल रहीं लाशें

केरल में भारी तबाही के बीच सेना लगातार रेस्क्यू अभियान में जुटी हुई है। जैसे-जैसे सर्च अभियान आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे लाशों की गिनती बढ़ती जा रही है। वायनाड में आई इस प्रलयकारी भूस्खलन में अब तक 308 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, अभी 200 से अधिक लोग गायब हैं। जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें 19 गर्भवती बच्चें और 29 बच्चें शामिल हैं। इसके अलावा इस तबाही में 348 इमारतें पूरी तरह समाप्त हो गई हैं। हालांकि, मौसम विभाग नेन अभी भी कई इलाकों में ऑरेंट अलर्ट करके रखा है। जिसके कारण केरल के पांच जिलों के विधालय और कॉलेजों को बंद रखा गया है।

राहुल गांधी ने किया था वायनाड का दौरा

नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी इस समय वायनाड के दौरे पर हैं। उन्होंने गुरुवार को तबाह हुए इलाके का दौरा किया और इस प्रलय में प्रभावित हुए परिवारों भी मुलाकात की। राहुल गांधी ने वहां तैनात अधिकारियों से भी मुलाकात की। शुक्रवार को भी राहुल गांधी वायनाड में ही रहेंगे। प्रभावित लोगो से मुलाकात के दौरान राहुल गांधी ने कहा, “यह वायनाड के लिए, केरल के लिए और देश के लिए एक भयानक त्रासदी है। हम यहां स्थिति को देखने आए हैं। यह देखना दर्दनाक है कि कितने लोगों ने अपने परिवार के सदस्यों और अपने घरों को खो दिया है।” 

Leave a comment