Parliament Session: आपने ऑपरेशन क्यों रोका? जब लोकसभा में आमने-सामने हुए राजनाथ सिंह और राहुल गांधी

Parliament Session: आपने ऑपरेशन क्यों रोका? जब लोकसभा में आमने-सामने हुए राजनाथ सिंह और राहुल गांधी

Discussion On OP's Sindoor: लोकसभा में सोमवार यानी 28 जुलाई को ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा हुई। सत्ता पक्ष और विपक्ष में जमकर बहस हुई। सरकार की तरफ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कमान संभाली। वह विपक्ष के सभी सवालों के जवाब एक-एक दे रहे थे। इसी दौरान एक वाक्या ऐसा भी आया जब राहुल गांधी उठ गए और सीधा राजनाथ सिंह से सवाल पूछ लिया। जिसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उनके सवाल का जवाब दिया।

ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान राजनाथ सिंह ने सदन को बताया कि जब पाकिस्तान के सैन्य ठिकाने को निशना बनाया तो पड़ोसी देश पूरी तरह से हार मान चुका था। इसके बाद पाकिस्तान ने सीजफायर के लिए गुहार लगाई। इसी बीच राहुल गांधी अपनी सीट से खड़े हो गए और पूछा कि फिर आपने ऑपरेशन क्यों रोका? राहुल के बयान के साथ ही विपक्षी भी सदन में शोर करने लगे। जिसके बाद राजनाथ सिंह ने कहा कि मेरा बयान पूरा होने दीजिए। मैं हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार हूं। 

क्या बोले राजनाथ सिंह

अपने जवाब को आगे बढ़ाते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि यह कहना कि ऑपरेशन किसी के दबाव में रोका गया, पूरी तरह से गलत है। भारत ने अपनी सैन्य कार्रवाई रोकी क्योंकि सभी लक्ष्य हासिल किए जा चुके थे। उन्होंने कहा कि भारत का मकसद जंग छेड़ना नहीं था बल्कि आतंकवाद को प्रॉक्सी के तौर पर इस्तेमाल करने वाले पाकिस्तानी को सबक सिखाने के लिए ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था।  

लोकसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारतीय वासुसेना के जबरदस्त हमलों, बॉर्डर पर थल सेना का मजबूत जवाबी कार्रवाई और नेवी की तरफ से हमले के डर ने पाकिस्तान को झुकने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की हार सिर्फ सैन्य नहीं बल्कि यह उनके सैन्यबल और मनोबल दोनों की हार है। 

Leave a comment