Parliament Session 2024 LIVE: राहुल गांधी के हिंदू वाले बयान पर पीएम मोदी का पलटवार, बोले- ये है आपका चरित्र

Parliament Session 2024 LIVE: राहुल गांधी के हिंदू वाले बयान पर पीएम मोदी का पलटवार, बोले- ये है आपका चरित्र

Parliament Session Live Updates: संसद में आज भी हंगामे के आसार हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज संसस में राहुल गांधी के आरोपों पर जवाब देंगे। इस दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस होने की पूरी संभावना है। पीएम मोदी ने सोमवार को ही इस बात के संकेत दे दिए थे कि वह लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के आरोपों का एक-एक कर जवाब देंगे। 
 
Parliament Updates LIVE: पीएम मोदी ने राहुल गांधी के हिंदू वाले बयान पर किया पलटवार
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल लोकसभा में राहुल गांधी के हिंदू वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि आज हिंदुओं पर झूठा आरोप लगाने की साजिश हो रही है, गंभीर षड्यंत्र हो रहा है। ये कहा गया कि हिंदू हिंसक होते हैं। पीएम मोदी ने आगे कहा कि ये हैं आपके संस्कार, ये है आपका चरित्र, ये है आपकी सोच, ये है आपकी नफरत। इस देश के हिंदुओं के साथ ये कारनामे। ये देश शताब्दियों तक इसे भूलने वाला नहीं है। प्रधानमंत्री ने कहा कि सदन में कल का दृश्य देखकर अब हिंदू समाज को सोचना पड़ेगा कि क्या ये अपमानजनक बयान कोई संयोग है या बड़े प्रयोग की तैयारी है।
 
Parliament Updates LIVE: फिल्म 'शोले' का जिक्र कर पीएम मोदी ने कांग्रेस पर कसा तंज
 
पीएम मोदी ने फिल्म 'शोले' मूवी का डॉयलोग बोलते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं की बयानबाजी ने 'शोले' फ़िल्म को भी पीछे छोड़ दिया है। उसमें एक मौसी जी थीं...तीसरी बार ही तो हारे हैं, पर मौसी मोरल विक्ट्री तो है ना। अरे मौसी 13 राज्यों में 0 सीटें आई हैं, पर हीरो तो है ना। अरे पार्टी की लुटिया तो डुबोई है, पार्टी अभी भी सांसें तो ले रही है।  पीएम मोदी ने कहा कि अब कांग्रेस पार्टी 2024 से एक परजीवी कांग्रेस के रूप में जानी जाएगी। 2024 से जो कांग्रेस है, वो परजीवी कांग्रेस है और परजीवी वो होता है जो जिस शरीर के साथ रहता है, उसी को ही खाता है। कांग्रेस भी जिस पार्टी के साथ गठबंधन करती है, उसी के वोट खा जाती है और अपनी सहयोगी पार्टी की कीमत पर वो फलती-फूलती है। 16 राज्यों में कांग्रेस जहां अकेले लड़ी, वहां उसका वोट शेयर गिर चुका है।  गुजरात, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश, तीन राज्यों में जहां कांग्रेस अपने दम पर लड़ी और वहां 64 में से सिर्फ 2 सीट जीत पाई है।  इसका साफ मतलब है कि इस चुनाव में कांग्रेस पूरी तरह परजीवी बन चुकी और अपने सहयोगी दलों के कंधे पर चढ़कर सीटों का आंकड़ा बढ़ाया है। कांग्रेस ने अपने सहयोगियों के जो वोट खाए हैं, अगर वो न खाए होते तो लोकसभा में उनके लिए इतनी सीटें जीत पाना भी बहुत मुश्किल था।
 
Parliament Updates LIVE: पीएम मोदी ने बिना नाम लिए राहुल गांधी पर कसा तंज
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लोकसभा में अपने भाषण के दौरान बिना नाम लिए राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस और उसका इकोसिस्टम दिन-रात हिंदुस्तान के नागरिकों के मन में ये प्रस्थापित करने की कोशिश कर रहा है कि उन्होंने हमें हरा दिया है। ऐसा लग रहा है कि आजकल कांग्रेस में छोटे बच्चे का मन बहलाने का काम चल रहा है। पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर अपना हमला जारी रखते हुए कहा, "मुझे एक किस्सा याद आ रहा है... 99 मार्क्स लेकर एक बालक घमंड में घूम रहा था और सबको दिखाता था कि देखो कितने मार्क्स आए हैं। लोग भी 99 सुनकर उसे शाबाशी देते थे और हौंसला बढ़ाते थे। फिर उनके टीचर ने बताया कि ये 100 में से नहीं 543 में से 99 लाया है। अब उस बालक बुद्धि को कौन समझाए कि तुमने फेल होने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है।"
 
Parliament Updates LIVE: कांग्रेस को विपक्ष में बैठने का जनादेशः पीएम मोदी
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि चुनाव में काग्रेस को विपक्ष में बैठने का जनादेश मिला है। प्रधानमंत्री ने कहा कि अच्छा होता कि कांग्रेस अपनी हार स्वीकार कर लेती। इनके लिए देश की जनता का जनादेश है कि आप विपक्ष में ही बैठो और तर्क खत्म हो जाए तो चीखते-चिल्लाते रहो। कांग्रेस ने हारने का रिकॉर्ड बना दिया। जनता-जनार्दन के आदेश को सिर-आंखों पर चढ़ाती, आत्म-मंथन करती। लेकिन ये तो शीर्षासन करने में लगे हुए हैं। 
 
Parliament Updates LIVE: अनुच्छेद 370 को लेकर विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी
 
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में अनुच्छेद 370 का जिक्र करते हुए विपक्ष पर तीखी टिपप्पी की। उन्होंने कहा कि आज देश का एक-एक नागरिक जानता है कि अपनी सुरक्षा के लिए भारत कुछ भी कर सकता है। अनुच्छेद 370 की पूजा करने वाले लोगों ने, वोटबैंक की राजनीति को हथियार बनाने वालों ने, जम्मू-कश्मीर के ऐसे हालात कर दिए थे कि भारत का संविधान जम्मू-कश्मीर की सीमा में प्रवेश नहीं कर सकता था। 370 के जमाने में सेनाओं पर पत्थर चलते थे और लोग निराशा में डूबकर कहते थे कि अब जम्मू-कश्मीर में कुछ नहीं हो सकता। पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज आर्टिकल 370 की दीवार गिरी, पत्थरबाजी बंद है, लोकतंत्र मजबूत है और लोग बढ़-चढ़कर भारत के संविधान में भरोसा करते हुए मतदान के लिए आगे आ रहे हैं।
 
Parliament Updates LIVE: देश की जनता ने तीसरी बार सेवा करने का मौका दियाः पीएम मोदी
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में अपने जवाब के दौरान कहा कि विश्व के सबसे बड़े चुनाव अभियान में देश की जनता ने हमें तीसरी बार देश की सेवा करने का मौका दिया है। पीएम मोदी ने कहा, "ये अपने आप में लोकतांत्रिक विश्व के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण और गौरवपूर्ण घटना है।" पीएम मोदी ने आगे कहा कि हमें हर कसौटी पर कसने के बाद देश की जनता ने ये जनादेश दिया है। जनता ने हमारे 10 साल के ट्रैक रिकॉर्ड को देखा है। जनता ने देखा है कि गरीबों के कल्याण के लिए हमने समर्पण भाव से 'जनसेवा ही प्रभुसेवा' के मंत्र को चरितार्थ करते हुए कार्य किए हैं।
 
Parliament Updates LIVE: पीएम मोदी का विपक्ष पर कटाक्ष
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में अपने भाषण के दौरान विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह कुछ लोगों की पीड़ा समझ सकता हूं कि लगातार झूठ चलाने के बाद भी उन्हें घोर पराजय का सामना करना पड़ा। पीएम मोदी ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े चुनाव अभियान में देश की जनता ने हमें तीसरी बार देश की सेवा करने का मौका दिया है। ये अपने आप में लोकतांत्रिक विश्व के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण और गौरवपूर्ण घटना है।
 
Parliament Updates LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा पहुंचे
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लोकसभा में पहुंच कर राष्ट्रपति के अभिभाषण पर शुक्रिया अदा किया। पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में देश के कई अहम मुद्दों को उठाया। इसके लिए वह राष्ट्रपति का हृदय से धन्यवाद करता हूं। 
 
Parliament Updates LIVE: अवधेश प्रसाद ने संसद में उठाया अयोध्या का मुद्दा
 
अयोध्या से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने धन्यवाद प्रसाद पर बोलते हुए कहा कि राष्ट्रपति के पूरे भाषण में अयोध्या का जिक्र नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि अयोध्या की गलियां आज कीचड़ से भरी हुई है। साथ ही वहां सड़कों पर इतनी गंदगी है, लगता है कि पूरी दुनिया की गंदगी अयोध्या में आ गई है। अवदेश प्रसाद ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के पास मौजूद कॉलोनी में पानी भरा पड़ा है। जिसकी निकासी के लिए 35 करोड़ रुपये सेंशन हुए, लेकिन आज तक वहां स्थिति जस की तस बनी हुई है।
 
Parliament Updates LIVE: ओवैसी ने संसद में उठाया मुसलमानों का मुद्दा
 
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए बीजेपी पर नफरत की राजनीति करने का आरोप लगाया। ओवैसी ने कहा कि मुसलमानों के साथ न्याय नहीं हो रहा है। लोकसभा में अब केवल चार फीसदी ही मुसलमान हैं। मुसलमानों के घरों में बुलडोजर चला। उन्होंने के कहा कि बीजेपी के लिए मुसलमानों की राय अहम नहीं है। इतना ही नहीं ओवैसी ने दावा किया कि मुसलमानों के साथ न्याय नहीं हो रहा है। साथ ही देश में बेरोजगारी चरम पर है। 
 
Parliament Updates LIVE: केसी वेणुगोपाल ने बीजेपी पर बोला हमला
 
 लोकसभा में कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा, "दिल्ली एयरपोर्ट की छत गिरी, जबलपुर एयरपोर्ट की छत गिरी, राजकोट एयरपोर्ट की छत गिरी, अयोध्या में सड़कों की हालत खराब, राम मंदिर में लीकेज, मुंबई हार्बर लिंक रोड में दरारें, बिहार में तीन नए पुल गिरे, प्रगति मैदान टनल में जलभराव, ये सभी निर्माण एनडीए के कार्यकाल में पतन हो गया है। उनके शासन में, हर इमारत गिरने के खतरे में है... मैं प्रधानमंत्री को चुनावी बांड के बारे में पूछताछ करने की चुनौती दे रहा हूं... देश में अब तक देखे गए सबसे बड़े घोटालों में से एक चुनावी बांड घोटाला है..."
 
Parliament Updates LIVE: राहुल गांधी ने लोकसभा स्पीकर को लिखा पत्र
 
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने स्पीकर को पत्र लिखकर उनके भाषण के कुछ अंश हटाए जाने पर आपत्ति जताई है। राहुला ने अपने पत्र में लिखा है कि वो उनका बयान आपत्तिजनक नहीं था। साथ ही राहुल ने उनके भाषण में कुछ अंश हटाए पर हैरानगी जताई है। राहुल ने मांग की है कि उनके भाषण से हटाए गए अंश फिर से जोड़े जाए।
 
Parliament Updates LIVE: मल्लिकार्जुन खरगे ने उपराष्ट्रपति पर लगाया आरोप
 
कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खरगे मंगलवार को राज्यसभा में प्रतिक्रिया देते हुए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पर आरोप लगाते हुए कहा, "... आप हर बार कुर्सी को नीचा नहीं दिखा सकते। आप हर बार कुर्सी का अनादर नहीं कर सकते... आप अचानक खड़े हो जाते हैं और बिना यह समझे कि मैं क्या कह रहा हूं, कुछ भी बोल देते हैं। इस देश और संसदीय लोकतंत्र और राज्यसभा की कार्यवाही के इतिहास में कुर्सी के प्रति इतनी अवहेलना कभी नहीं हुई, जितनी आपने की... अब आपको आत्मचिंतन करने का समय आ गया है..."
 
 

Leave a comment