Paris Paralympic: पेरिस में भारतीय दल ने रचा इतिहास , सबसे ज्यादा मेडल लेकर किया अभियान का समापन

Paris Paralympic: भारतीय एथलीट ने पेरिस पैरालंपिक अपनी छाप छोड़ दी दै। भारतीय एथलीट्स के कठोर परिश्रम के बल पर भारत ने पेरिस में शानदार प्रदर्शन किया और अपनी झोली में 29 गोल्ड मेडल डाले। जिसमें 7 स्वर्ण , 9 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज शामिल हैं। इससे पहले भारत ने टोक्यो पैरालंपिक में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। टोक्यो पैरालंपिक में भारत ने 19 मेडल जीते थे। अब पेरिस पैरालंपिक में टोक्यो पैरालंपिक का रिकॉर्ड टूट गया है।
पेरिस पैरालंपिक में भारत का दबदबा
भारत ने पैरालंपिक के पिछले दो संस्करण में कुल 48 मेडल अपने नाम किए हैं। वहीं इससे पहले 11वें संस्करण में भारत की झोली में 12 मेडल आए थे। साफ तौर पर देखा जा सकता है कि पिछले दो एडीशन से बहुत ही शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है और खेल में भी बदलाव देखने को मिला है। पेरिस पैरालंपिक से पहले टोक्यो ओलंपिक में 54 भारतीय एथलीट्स ने हिस्सा लिया था। जो उस वक्त का सबसे बड़ा दल था। फिर पेरिस पैरालंपिक में भारत का दल और बढ़ा। पेरिस में 84 पैरा भारतीय एथलीट्स ने हिस्सा लिया और इतिहास रचते हुए एक संस्करण में सबसे ज्यादा गोल्ड जीतन का रिकॉर्ड कायम किया। बता दें कि टोक्यो पैरालंपिक में भारत ने 4 गोल्ड जीते थे।
पेरिस में पदक जीतने वाले
पेरिस ओलंपिक में मेडल जीतने वाले पैरा एथलीट में अवनि लेखऱा , मोना अग्रवाल , प्रीति पाल , मनीष नरवाल , रुबीना फ्रांसिस , निषाद कुमार , योगेश कथूनिया , नितेश कुमार , थुलासिमाथी मुरुगेसन , मनीषा रामदास , सुहास यथिराज , राकेश कुमार , शीतल देवी , सुमित अंतिल , निथ्या सी सिवान , दीप्ती जीनवजी , मरियप्पन थंगावेलु , शरद कुमार , अजीत सिंह , सुंदर सिंह गुर्जर , सचिन खिलारी , हरविंदर सिंह , धरमवीर , प्रणव सूरमा , कपिल परमार , प्रवीण कुमार , होकटो होतोझे सेमा , सिमरन और नवदीप सिंह शामिल थे।
Leave a comment