
Vinesh Phogat Retirement: पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने के सपना टूटने के बाद विनेश फोगाट ने बड़ा ऐलान कर दिया। उन्होंने कुश्ती से संन्यास का ऐलान कर दिया है। इसकी घोषणा उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट जारी करते हुए किया। विनेश ने पोस्ट में भावुक होकर लिखा, ‘मां कुश्ती जीत गई, मैं हार गई।
पेरिस ओलंपिक में अयोग्य घोषित होने के बाद विनेश फोगाट ने फैंस से माफी मांगते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक भावुक पोस्ट कर कहा कि अब उनका हौसला जवाब दे गया है और वो अब और कुश्ती नहीं कर सकतीं। उन्होंने कहा, ‘मां कुश्ती मेरे से जीत गई, मैं हार गई। माफ करना। आपका सपना, मेरी हिम्मत सब टूट चुके है। अब इससे ज़्यादा ताकत नहीं रही। अलविदा कुश्ती 2001-2024. आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी. माफी।’
विनेश फोगाट ने की अपील
संन्यास की घोषणा से पहले विनेश फोगाट ने अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ बुधवार को खेल पंचाट में अपील की। उन्होंने सुंयक्त रजत पदक देने की मांग की। भारतीय दल में शामिल भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के एक सूत्र ने इस बात की पुष्टि की। आपको बता दें कि 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल फाइनल में विनेश को अयोग्य घोषित कर दिया गया था। फाइनल मैच से पहले उनका वजह तय सीमा से थोड़ा अधिक पाया गया, जिसके बाद उन्हें अयोग्य ठहराया गया।
Leave a comment