
Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में भारत का वेटलिफ्टिंग में पदक जीतने का सपना टूट गया। 49 किग्रा वर्ग में भारत की मीराबाई चानू ने 199 किलोग्राम का भार उठा कर चौथे स्थान पर रहीं। इसी भारत की वेटलिफ्टिंग में मेडल जीतने की उम्मीद खत्म हो गई। पेरिस ओलंपिक में क्वालीफाई करने वाली अकेली वेटलिफ्टर थीं। टोक्यो ओलंपिक में उन्होंने सिल्वर मेडल अपने नाम किया था।
49 किग्रा वर्ग में भारत की मीराबाई चानू ने 119 किलो का वजन उठाया। उन्होंने पेरिस ओलंपिक में अपने सफर को चौथे पर खत्म किया। मीराबाई से ज्यादा तीन वेटलिफ्टरों ने वजन उठाया। थाईलैंड की सूरोचना खाम्बो ने 200 किलो वजन उठाकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। अगर मीराबाई के किलो वजन और उठा लेती, तो थाईलैंड की सूरोजना के साथ टाई हो जाता। इसके बाद दोनों का वजन देखा जाता। जिसका वजन कम होता है उसे मेडल दिया जाता है।
चीन की खिलाड़ी ने ओलंपिक रिकॉर्ड के साथ जीता गोल्ड
इस कैटेगरी में चीन की झिहूई होऊ ने पहला स्थान हासिल कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। उन्होंने कुल 206 किलो का वजन उठाया। साथ ही होऊ ने क्लीन एंड जर्क में 117 किलों का वजन उठा कर ओपंलिक रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। वहीं, रोमानिया की मिहेला वैलंतिना कोम्बेई ने सिल्वर मेडल हासिल किया। उन्होंने कुल 205 किलो का वजन उठाया। इसी के साथ वेटलिफ्टिंग में भारत का पदक जीतने का सपना टूट गया।
Leave a comment