Paris Olympics Medal Table: 6 मेडल जीतने के बाद किस पायदान पर भारत? सिर्फ एक देश ने पार किया 100 का आंकड़ा

Paris Olympics Medal Table: 6 मेडल जीतने के बाद किस पायदान पर भारत? सिर्फ एक देश ने पार किया 100 का आंकड़ा

Paris Olympics 2024: इन दिनों सभी की नजरें पैरिस ओलिंपिक पर टिक्की हुई है। जहां एक तरफ पहलवान अमन सहरावत ने भारत को छठा मेडल दे दिया है, जिसके बाद अब भारत की झोली में 6 मेडल आ चुके हैं। भारत ने अब तक 1 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। इसी के साथ 14वें  दिन के बाद भारत मेडल टेबल में 69 वें स्थान पर पहुंच चुका है। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान ने 58 वें पायदान पर अपनी जगह बना कर भारत को पीछे छोड़ दिया है। पाकिस्तान को अरशद नदीम ने जेवलिन में गोल्ड जिताया, इसके अलावा पाकिस्तान के पास कोई मेडल नहीं है।

बता दें कि भारत को पेरिस ओलंपिक्स में सबसे पहला मेडल मनु भाकर ने दिलाया था। उन्होंने शूटिंग में ब्रॉन्ज जीता था। मनु ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज जीता। वहीं दूसरा मेडल 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेट में जीता था। भारत को तीसरा ब्रॉन्ज स्वप्निल कुसले ने 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में दिलाया। इसके बाद भारतीय हॉकी टीम ने भी ब्रॉन्ज जीता। नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो में सिल्वर जीता। वहीं रेसलिंग में अमन सहरावत ने ब्रॉन्ज हासिल किया है।

इस देश के पास सबसे ज्यादा मेडल

वहीं अगर मेडल टैली की बात करें तो सबसे ज्यादा गोल्ड अमेरिका और चीन के पास है, जिसकी संख्या 33 है। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के पास 18 गोल्ड मेडल है। वही जापान के पास 16, ग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस के पास 14, साउथ कोरिया के पास 13 और पाकिस्तान के पास एक गोल्ड मेडल है। इसके साथ ही भारत अपने अब तक गोल्ड मेडल के लिए अपना खाता नहीं खोला है। कुल मिलाकर देखें तो सबसे ज्यादा मेडल अमेरिका के पास है, जो 111 है।

Leave a comment