
Paris Olympics 2024:हरियाणा के फरीदाबाद में निशानेबाज मनु भाकर के माता-पिता ने अपनी बेटी द्वारा पेरिस में चल रहे खेलों में दो ओलंपिक पदक जीतने के बाद जश्न मनाया।निशानेबाज सरबजोत सिंह के पिता जितेंद्र सिंह, सहायक कोच गौरव सैनी और अन्य लोग हरियाणा के अंबाला में जश्न मनाया। बता दें कि पेरिस ओलंपिक में निशानेबाज मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्सड टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता।
हरियाणा के फरीदाबाद में भारतीय निशानेबाज मनु भाकर के कांस्य पदक जीतने पर मनु भाकर की मां सुमेधा भाकर ने कहा, "बहुत ज्यादा खुश हूं। उन्होंने कहा कि मैं दोनों बच्चों(मनु भाकर और सरबजोत सिंह) के लिए खुश हूं। भगवान ने आज सब कुछ सफल कर दिया।
पैरिस ओलंपिक 10 मीटर शूटिंग में सर्वजोत और मनु भाकर ने जीत हासिल कर हरियाणा ही नहीं बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है। उनकी इस जीत का जश्न अंबाला स्थित सार्वजोत की अकेडमी में धूम धाम से मनाया गया। नाच गा कर, एक दूसरे को लड्डू खिला कर इस जीत का जश्न मनाया गया है। सर्वजोत के पिता की खुशी चरम पर है उन्होंने कहा कि ये बहुत ही गर्व की बात है उनका बेटा कभी खाली हाथ वापिस नहीं आता और आज भी मेडल जीत लिया है।
जश्न में डूबा पूरा गांव
सर्वजोत के पिता ने कहा कि सर्वजोत के वापस आने पर पूरे धूम धाम से उनका स्वागत किया जाएगा और इस खुशी के मौके पर उन्होंने सभी को बधाई भी दी। वही सर्वजोत के जूनियर कोच ने बताया कि उनकी जीत की खुशी धूम धाम से मनाई जा रही है और एक दूसरे को मिठाई खिला कर ये जश्न मनाया जा रहा है।
Leave a comment