
Paris Olympics 2024 Day 15: महिला कुश्ती 76 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में रीतिका हुड्डा का मुकाबला शीर्ष वरीयता प्राप्त और 2 बार की वर्ल्ड मेडलिस्ट एपेरी काइजी से हुआ। जहां भारतीय पहलवान रीतिका को हार मिली। हालांकि यह मुकाबला 1-1 से बराबरी पर रहा. लेकिन आखिरी अंक एपेरी काइजी ने स्कोर किया था, इस कारण उन्हें सेमीफाइनल में जगह मिल गई। अब वह रेपचेज के जरिए ब्रॉन्ज मेडल जीतने का मौका होगा। ऐसे में रीतिका को यह दुआ करनी होगी की एपेरी काइजी इस इवेंट के फाइनल में पहुंच जाएं। हालांकि, टाई ब्रेक मानदंड के तहत जो अंतिम टेक्निकल प्वाइंट हासिल करता है वह जीत जाता है और इस प्रकार रीतिका हुड्डा क्वार्टर फाइनल से बाहर हो गईं।
प्री क्वार्टरफाइनल में हंगरी की बर्नडेट को हराया
भारत ने मैच शुरू होने के दौरान ही 2 प्वाइंट की बढ़त ली थी। पहले दौर में रितिका ने 4 अंक हासिल किए। दूसरे दौर शुरू होने के साथ नेगी ने 2 अंक हासिल किए थे। इस तरह स्कोर 4-2 पर पहुंच गया था, लेकिन इसके बाद रितिका लगातार काउंटर करते हुए दिखाई दी। वह 6-2 से आगे चल रही थी। 2 मिनट 13 सेकेंड पर रीतिक ने और 2 प्वाइंट हासिल किए। स्कोर फिर 8-2 पर पहुंचा आखिरी 30 सेकेंड में रीतिका ने 2 और अंक लिए फिर स्कोर को 10 तक पहुंचा दिया। इसके बाद उन्होंने आखिरी के 10 सेकेंड में 2 और अंक हासिल किए और तकनीकी रूप से यह मैच जीत लिया।
हरियाणा से शुरू हुआ था रीतिका का सफर
गौरतलब है कि रीतिका हुड्डा का जन्म हरियाण के रोहतक में हुआ है। उनके पिता जगबीर सिंह किसान है और मां नीलम हाउसवाइफ है। रीतका का सफर रोहतक के छोटू राम स्टेडियम से शुरू हुआ था। ये वहीं स्टेडियम था जहां पर साक्षी मलिक ने कभी ट्रेनिंग की थी। 2023 में रीतिका अमेरिका की कैनेडी ब्लेड्स को हराकर अंडर-23 विश्व चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बनी थी। उसी साल उन्होंने मिस्र में महिलाओं की 72 किलोग्राम स्पर्धी में ब्रॉन्ज मेडल भी जीता था। रीतिका ने 2023 में एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में भी ब्रॉन्ज जीता था।
Leave a comment