सीमा हैदर के समर्थन में उतरे ये पाकिस्तानी कलाकार, कह दी बड़ी बात

सीमा हैदर के समर्थन में  उतरे ये पाकिस्तानी कलाकार, कह दी बड़ी बात

Seema Haider: सीमा हैदर और सचिन मीणा की प्रेम कहानी सुर्खियों में छाई हुई है। यूपी एटीएस लगातार सीमा से पूछताछ में जुटी हुई है। आए दिन सीमा हैदर को लेकर नए खुलासे हो रहे हैं। इसी बीच पाकिस्तानी एक्टर हुमायूं सईद ने सीमा का समर्थन किया है। और सीमा को लेकर बात की है।

ये सब होता रहता है

एबीपी से इंटरव्यू के दौरान हुमायूं सईद ने कहा कि, 'भारत में मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं जिन्हें प्यार हुआ शादी की, उनकी वाइफ पाकिस्तानी हैं। पाकिस्तान में भी ऐसी कई महिलाएं हैं जिनके हसबैंड इंडियन हैं। कई सारे लोग हैं जिनके भारत में रिश्तेदार हैं। ये सब होता रहता है।'हुमायूं ने कहा, 'सोशल मीडिया का दौर है, किसी खबर को कोई भी रंग दिया जा सकता है। किसी ने गलत बात कर दी तो वो बात उछल जाती है। जो गलत बात होती है वो ज्यादा दूर तक जाती है। जो पॉजिटिव बात होती है वो दब जाती है। मैं यही कहूंगा कि ये सब बकवास है।'इसके साथ ही हूमायूं ने ये भी बताया कि वो कराची में पैदा हुए लेकिन उनके पिता का भारत से खास रिश्ता है और उनके पिता इंदौर में पैदा हुए।

सीरियल हुआ सुपरहिट

बताते चलें, हुमायूं सईद इन दिनों अपने सीरियल 'मेरे पास तुम हो' को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। इसमें उन्होंने दानिश अख्तर का किरदार निभाया है। ये सीरियल पाकिस्तान में सुपरहिट हो चुका है और अब भारत में जिंदगी चैनल पर दो अगस्त से टेलिकास्ट होगा।

Leave a comment