
Ishak Darr On Tariffs: इस समय पूरी दुनिया में ट्रंप के 50 फीसदी टैरिफ की चर्चा हो रही है। इस मुद्दे ने अंतरराष्ट्रीय राजनीति को एक नया मोड़ दे दिया है। अब इस टैरिफ की लड़ाई में आतंकियों को शरण देने वाले पाकिस्तान की भी एंट्री हो चुकी है। हालांकि, इस टैरिफ विवाद में पाकिस्तान को कोई खास अहमियत नहीं दी जा रही है, इसलिए वह ट्रंप का ध्यान खींचने के लिए बेवजह बयानबाजी कर रहा है। हाल ही में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर पर ट्रंप के खिलाफ बयान देने वाले पाकिस्तानी विदेश मंत्री इशाक डार ने एक बार फिर अपने बयान से पलटी मार ली है।
इशाक डार ने भारत से बातचीत करने की गुजारिश की
"ट्रंप नहीं...हमने खुद सीजफायर की मांग की थी...",ये शब्द पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार के हैं। यह बात किसी से भी छिपी नहीं है कि पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत-पाक के बीच के संबंध कुछ ठीक नहीं हैं। यहां तक कि भारत ने ये तक स्पष्ट कर दिया है कि वो पाकिस्तान के साथ कोई भी बातचीत आतंकवाद और पीओके को लेकर ही करेगा। जिसके बाद इशाक डार ने कहा कि पाकिस्तान भारत के साथ सम्मानजनक तरीके से कंपोजिट डायलॉग शुरू करने को तैयार है। उन्होंने यह भी कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने खुद सीजफायर की मांग की थी।
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना ने पाक को दांतो तले चने चबवा दिए। जिसके बाद पाकिस्तान और उसका साथ देने वाले देशों की पोल पूरी दुनिया के सामने खुल गई। यहां तक कि पाकिस्तानी विदेश मंत्री इशाक डार ने ये तक कबूल कर लिया कि भारतीय के ऑपरेशन सिंदूर के चलते हुए हमले का नुकसान झेलने के बाद पाकिस्तान ने खुद सीजफायर की मांग की थी।
इशाक डार के बयान में यू-टर्न
पाकिस्तान के उप-प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने एक बार फिर अपने बयान से पलटी मारते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंधुर के दौरान पाकिस्तानी सेना ने भारत के खिलाफ हवा और जमीन पर अपनी ताकत दिखाई, और पाकिस्तान शांति वार्ता के लिए किसी के सामने गिड़गिड़ाएगा नहीं। यह बयान तब आया जब डार ने हाल ही में दावा किया था कि ऑपरेशन सिंधुर के दौरान भारत-पाक युद्धविराम के लिए इस्लामाबाद ने अमेरिका या किसी तीसरे पक्ष से मध्यस्थता का अनुरोध नहीं किया था। यह बयान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बार-बार किए जा रहे दावों के उलट था, जिसमें ट्रंप ने कहा कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच संभावित परमाणु युद्ध को ट्रेड डील की बात कर रोक दिया। डार के इस बयान के बाद ट्रंप ने उनकी आलोचना की, जिससे यह विवाद और गहरा गया।
Leave a comment