बलूचिस्तान में कत्ल-ए-आम, आतंकवादियों ने पाकिस्तानी सेना के 30 जवानों को उतारा मौत के घाट

बलूचिस्तान में  कत्ल-ए-आम, आतंकवादियों ने पाकिस्तानी सेना के 30 जवानों को उतारा मौत के घाट

नई दिल्ली:पाकिस्तान बीते मंगलवार यानी 11 मार्च को पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एक ट्रेन को हाईजैक कर लिया है। इस ट्रेन में लगभग 500 लोग सवार थे। इस हमले की जिम्मेदारी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने ली है। साथ ही उन्होंने दावा किया है कि ट्रेन में कुल 214 यात्री सवार है। हमने पाकिस्तानी सेना के 30 जवानों को मार डाला है। इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान को धमकी दी है कि अगर सुरक्षा बल पीछे नहीं हटे तो वे सभी बंधकों को मार देंगे।

पाकिस्तान की ओर से यह दावा किया जा रहा है कि सुरक्षा बलों ने ट्रेन से लगभग 80 यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया है। स्थानीय मीडिया के मुताबकि, सुरक्षा बलों ने 13 आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया है। आतंकवादियों ने पाकिस्तानी सरकार के आगे अपनी कुछ मांगे रखी है। जिसमें उन्होंने बलूच राजनीतिक कैदियों और राष्ट्रीय प्रतिरोध कार्यकर्ताओं को बिना शर्त रिहा करने को कहा है।

लूच लिबरेशन आर्मी ने दी चेतावनी

आतंकवादी सूमह ने यह भी दावा किया है कि हमने सुरक्षा बलों का जमीनी ऑपरेशन को पूरी तरह से नाकाम कर दिया है। साथ ही सेना को पीछे हटने के लिए मजबूर कर दिया है। कुछ BLAनेताओं का कहना है कि "हमने जाफर एक्सप्रेस पर पूरी तरह से कब्जा कर लिया है और सेना के जमीनी ऑपरेशन को समाप्त कर दिया है। हालांकि पाकिस्तान के हेलीकॉप्टरों और ड्रोन से बमबारी अब भी जारी है।"बलूच लिबरेशन आर्मी ने चेतावनी भी दी है कि अगर सुरक्षा बलों ने कोई भी सैन्य अभियान शुरू किया तो परिणाम बेहद गंभीर हो सकते है। उन्होंने बताया कि सभी बंधकों को मौत के घाट उतार दिया जाएगा और इसका जिम्मेदार केवल पाकिस्तानी सेना होगी।

Leave a comment