इस्मलामाबाद में रेंजर्स ने इमरान समर्थकों पर जमकर बरसाई गोलियां, अब तक 12 लोगों की मौत, PTI ने किया दावा

इस्मलामाबाद में रेंजर्स ने इमरान समर्थकों पर जमकर बरसाई गोलियां, अब तक 12 लोगों की मौत, PTI ने किया दावा

Pakistan News: पाकिस्तान के इस्लामाबाद में हाल ही में काफी उथल-पुथल देखी गई है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के समर्थकों ने इमरान खान के समर्थन में प्रदर्शन किया है, जिसके दौरान रेंजर्स और पुलिस की ओर से कथित तौर पर उन पर गोलियां चलाई गईं। PTI ने दावा किया है कि इस घटना में कई लोग मारे गए हैं, और स्थिति को दबाने के लिए प्रशासन ने हिंसा का सहारा लिया है।

प्रदर्शन के दौरान इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-एंसाफ के कार्यकर्ताओं और सुरक्षाबलों में हिंसक झड़प हो रही है। इसमें करीबर 6 सुरक्षाकर्मा मारे गए है। साथ ही दर्जनों सुरक्षाबल घायल हो गए। इसी के साथ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया प्लटेफॉर्म पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि  एक निर्दोष निहत्थे प्रदर्शनकारी एक कंटेनर पर प्रार्थना कर रहा था. तभी सशस्त्र अर्धसैनिक बलों ने उसे काफी ऊंचाई से बेरहमी से धक्का दे दिया। यह भयावह कृत्य इस शासन और उसके सुरक्षा बलों की सरासर क्रूरता और फासीवाद को दर्शाता है, जो अपने रास्ते में आने वाले किसी भी नागरिक को कुचलने के लिए गिर गए हैं।

पाकिस्तान के इतिहास का काला समय- PTI

PTI ने Xपर एक पोस्ट जारी करते हुए बड़ा दावा किया है कि इस गोलीबारी में अबतक 12 लोगों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि ये इस्लामाबाद में सेना और उसकी कठपुतली सरकार के हाथों निर्दोष नागरिकों के निर्मम और क्रूर नरसंहार का निर्विवाद सबूत है, सैकड़ों लोगों के मारे जाने और हज़ारों के गंभीर रूप से घायल होने की आशंका के साथ, इस्लामाबाद युद्ध क्षेत्र में तब्दील हो गया है। सुरक्षा बल निहत्थे, निहत्थे नागरिकों पर बेलगाम क्रूर बल का इस्तेमाल कर रहे हैं। यह पाकिस्तान के इतिहास का सबसे काला समय है।

Leave a comment