नहीं सुधर रहा पाकिस्तान! आतंकियों को मुनीर ने बताया शहीद, भारत के खिलाफ फिर उगला जहर

नहीं सुधर रहा पाकिस्तान! आतंकियों को मुनीर ने बताया शहीद, भारत के खिलाफ फिर उगला जहर

Asim Munir On India: कुत्ते की दुम और पाकिस्तान एक समान है। ना ही कुत्ते की दुम सीधी हो सकती है और ना ही पाकिस्तान अपने हरकतों से बाज आ सकता है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान को वो सीख दिया था, जिसे वो सदियों तक याद रखेगा। लेकिन आतंकियों के पनाहगार और कट्टर धार्मिक उन्मादी के रुप में पहचाने जाने वाले फिल्ड मार्शल आसिम मुनिर सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। उन्होंने एक बार फिर कश्मीर को केंद्र में रखते हुए भारत के खिलाफ जहर उगला है। मुनीर ने कश्मीर में भारतीय सेना के द्वारा मारे गए आतंकियों को शहीद बताया। साथ ही उन्होंने कश्मीर में सक्रिय आतंकियों को द्वारा फैलाए जा रहे आतंक को "वैध संघर्ष" बताया है। मुनीर ने भारत के कश्मीर में आतंक फैलाने वालों को राजनीतिक, नैतिक और कूटनीतिक समर्थन जारी रखने का भी वादा किया है।

भारत के खिलाफ उगला जहर

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना के सामने घूटने टेकने वाले आसिम मुनीर एकबार फिर भारत के खिलाफ जहरीले बयान दे रहे हैं। उन्होंने भारत के कश्मीर में आतंक फैलाने वालों को खुलेआम प्रशंसा किया है और उन्हें राजनीतिक, नैतिक और कूटनीतिक समर्थन देने का वादा किया है। आसीम मुनीर ने कहा,  “हम कश्मीरी लोगों के अधिकारों और दशकों पुराने विवाद के समाधान के लिए उनके साथ खड़े हैं। उसने कहा कि भारत जिसे आतंकवाद कहता है, वह वास्तव में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों और कश्मीरी जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप एक "वैध संघर्ष" है।”मुनीर ने अपने भाषण में यह भी दावा किया कि जबतक कश्मीर का “न्यायसंगत और शांतिपूर्ण समाधान”नहीं निकलता है, तबतक दक्षिण एशिया में शांति स्थापित नहीं होगी। इस दौरान मुनीर ने कश्मीर में भारतीय सेना के हाथों मारे गए आतंकियों को श्रद्धांजलि भी दी।

ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र

ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के हाथों पीटने के बाद आसीम मुनीर फिल्ड मार्शल बना दिए गए। उन्होंने अपनी हार को अपने लोगों के सामने जीत बनाकर पेश की। आसीम मुनीर ने भारत और पाकिस्तान संघर्ष का जिक्र करते हुए कहा कि इस दौरान भारत-पाक ने संयम और परिपक्वता का परिचय दिया। उन्होंने पहलगाम हमले का जिक्र नहीं किया और भारत की कार्रवाई को जोरशोर से प्रचारित किया, “भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ उकसावे वाली कार्रवाई की, जिसका पाकिस्तान ने मजबूती से जवाब दिया। इससे न सिर्फ हमारे राष्ट्रीय सम्मान की रक्षा हुई बल्कि इस क्षेत्र में बड़ा तनाव होते होते बच गया। आसिम मुनीर ने कहा कि उकसावे के बावजूद पाकिस्तान ने संयम और परिपक्वता से काम लिया और क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के प्रति अपना कमिटमेंट जताया। उन्होंने पाकिस्तान को इस क्षेत्र में शांति स्थापित करने वाला बताया।

Leave a comment