Pakistan News: खैबर पख्तूनख्वा में हुई जमकर गोलीबारी, कम से कम 7 आतंकी ढेर; सेना के कैप्टन की भी मौत

Pakistan News: खैबर पख्तूनख्वा में हुई जमकर गोलीबारी, कम से कम 7 आतंकी ढेर; सेना के कैप्टन की भी मौत

Pakistan News: पाकिस्तान में लगातार सेना पर हो रहे हमले को लेकर पाकिस्तानी सेना एक्शन में आ गई है। सैना को सूचना मिली थी कि उत्तर पश्चिम प्रांच खैबर पख्तूनख्वा में कुछ आतंकवादी छुपे हुए है। जिसके बाद सर्च अभियान चलाया। इस दौरान सैना और आतंकवादियों के बीच जमकर गोलीबारी हुई। इस ऑपरेशन में कम से कम सात आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है। इसमें एक पाकिस्तानी सेना के कैप्टन की भी मौत हुई है। तीन सैनिक भी घायल हो गए है।

कुछ दिनों पहले खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि हम अपने यहां किसी भी सैन्य अभियान की अनुमति नहीं देंगे, क्योंकि जितने आतंकवादी यहां मारे जा रहे है उससे ज्यादा अफगानिस्तान से आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि खैबर पख्तूनख्वा में अबतक 9,500 से 11,500 आतंकवादी घुसपैठ कर चुके हैं। साथ ही उन्होंने बड़ा दावा करते हुए कहा कि इससे दोगुनी संख्या में आतंकवादी सीमा पार मौजूद हो सकते हैं।

सिर्फ बातचीत के जरिए होगा समस्या का हल- सीएम

इसके सात ही उन्होंने कहा कि इस समस्या का समाधान सैन्य अभियान से नहीं हो सकता है। इस सिर्फ बातचीत और कूटनीति के जरिए ही हल किया जा सकता है। मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर ने कहा कि अगर आतंकवाद को केवल बैठकों और बयानों से खत्म किया जा सकता, तो यह कब का खत्म हो चुका होता। बता दें कि गंडापुर ने दो दिन पहले हुई राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (NSC) की बैठक को केवल एक प्रस्तुति करार दिया, जिसमें कोई ठोस चर्चा नहीं हुई।

Leave a comment