पाकिस्तान सरकार ने क्वेटा स्टेशन भेजे 200 ताबूत, BLA के कब्जे में अभी भी सैकड़ों यात्री

पाकिस्तान सरकार ने क्वेटा स्टेशन भेजे 200 ताबूत, BLA के कब्जे में अभी भी सैकड़ों यात्री

BLA Hijacked Pakistani Train: बलूच विद्रोहियों ने पाकिस्तान सरकार और सेना के नाक में दम कर रखा है। मंगलवार को बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी के विद्रोहियों ने 450 यात्रियों से भड़ी एक ट्रेन को अगवा कर लिया था। इनमें से महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को छोड़ दिया गया। BLA ने 30 पाकिस्तानी सैनिकों को भी मार गिराया है। साथ ही पाक सरकार के अनुसार, 100 से अधिक BLAके विद्रोहियों को सुरक्षाकर्मियों के द्वारा मार गिराया गया है। वहीं अभी भी 100 से अधिक यात्री BLAके कब्जे में है। इस बीच पाकिस्तान से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसमें कई ताबूत को क्वेटा रेलवे स्टेशन पर लाया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, करीब 200 से अधिक ताबूतों को लाया गया है। गौरतलब है कि क्वेटा रेलवे स्टेशन के समीप ही यह घटना घटी है।

भारत पर लगाए गंभीर आरोप

पाकिस्तान में जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक करने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के सलाहकार राणा सनाउल्लाह का बयान सामने आया है। उन्होंने बलूचिस्तान ट्रेन अपहरण कांड को लेकर भारत पर गंभीर आरोप लगाए है। राणा सनाउल्लाह का कहना है कि 'इस हमले के पीछे भारत का ही हाथ है। भारत अफगानिस्तान के अंदर से इन हमलों को संचालित कर रहा है।' उन्होंने समाचार एजेंसी डॉन से बातचीत करते हुए ये बयान दिया है।जब उनसे पूछा गया था 'क्या अफगानिस्तान के अंदर तहरीक-ए-तालिबान (TTP) से बलूचों को मदद मिलती है? क्या इनके आपस में संबंध हैं?' तब इस पर राणा सनाउल्लाह ने कहा 'ये इंडिया कर रहा है। इसमें कोई शक नहीं है। इसके लिए उन्हें अफगानिस्तान में सुरक्षित ठिकाना मिल जाता है।' जहां बैठकर भारत ये सारी साजिशें रचता हैं।

कैसे हुई ट्रेन हाईजैक?

बता दें, जफर एक्सप्रेस क्वेटा से पेशावर तक चलती है। मंगलवार को भी अपने तय समय पर स्टेशन से निकली थी।  लेकिन जब ट्रेन बोलन के पास सुरंग के नजदीक पहुंची, तो BLA लड़ाकों ने ट्रैक पर धमाका कर ट्रेन को रोक दिया। फिर जैसे ही ट्रेन रुकी, विद्रोहियों ने उस पर कब्जा कर लिया। रिपोर्ट्स की मानें तो इस हमले में 30 पाकिस्तानी जवान मारे गए।

Leave a comment