IND vs PAK: एशिया कप के पहले मैच में पाकिस्तान ने दिया भारत को गहरा जख्म, टीम इंडिया को 44 रनों से दी मात

IND vs PAK: एशिया कप के पहले मैच में पाकिस्तान ने दिया भारत को गहरा जख्म, टीम इंडिया को 44 रनों से दी मात

Asia Cup U-19 News: भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच शनिवार को अंडर-19 एशिया कप का तीसरा मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में पाकिस्‍तान ने भारत को 44 रन से हराया। पहले बल्‍लेबाजी करते हुए पाकिस्‍तान ने 50 ओवर में 281 रन बनाए। जवाब में टूर्नामेंट का अपना पहला मैच खेल रही भारतीय टीम 237 रन पर सिमट गई।

पाकिस्‍तान ने टॉस जीतकर चुनी बल्‍लेबाजी

मुकाबले की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी पाकिस्‍तान टीम की शुरुआत शानदार रही। पहले 30 ओवर तक भारतीय गेंदबाज 1 विकेट तक नहीं ले पाए। पाकिस्‍तान के सलामी बल्‍लेबाज शाहजैब खान और उस्‍मान खान के बीच पहले विकेट के लिए 160 रनों की साझेदारी हुई। आयुष म्हात्रे ने 31वें ओवर में यह पार्टनरशिप तोड़ी। उन्‍होंने उस्मान खान को अपना शिकार बनाया। 170 के स्‍कोर पर पाकिस्‍तान का दूसरा विकेट गिरा। हारून अरशद ने 3 रन बनाए।

शाहजैब खान ने 159 रन बनाए

44वें ओवर में मोहम्मद रियाजुल्लाह 27रन बनाकर आउट हुए। फरहान यूसुफ गोल्‍डन डक पर पवेलियन लौटे। इसके बाद फहम उल हक ने 4रन, कप्‍तान साद बेग ने 4और शाहजैब खान ने 159रन बनाए। शाहजैब खान ने इस दौरान 5चौके और 10छक्‍के ठोके। उमर जैब 2और नवीद अहमद खान 5रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की ओर से समर्थ नागराज ने 3शिकार किए। आयुष म्हात्रे के खाते में 2और युधजीत गुहा और किरण चोरमले की झोली में 1-1विकेट आया।

कप्‍तान का नहीं चला बल्‍ला

इसके बाद आंद्रे सिद्धार्थ ने 27गेंदों पर 15रन, कप्‍तान मोहम्मद अमान ने 16रन, किरण चोरमले ने 20रन, निखिल कुमार ने 67रन, हरवंश सिंह ने 28गेंदों पर 26रन बनाए। समर्थ नागराज का खाता तक नहीं खुला। साथ ही हार्दिक राज 10के स्‍कोर पर पवेलियन लौटे।

Leave a comment