
Imran Khan Jailed: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और क्रिकेटर इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को कोर्ट ने बड़ा झटका दिया है। अल-कादिर ट्रस्ट मामले में इमरान खान को 14 सालों की सजा सुनाई गई है। साथ ही उनकी पत्नी बुशरा बीबी को 7 सालों की सजा सुनाई गई है। बीते दिनों ही दोनों को ट्रस्ट मामले में दोषी करार दिया गया था, जिसके बाद गुरुवार को पाकिस्तान के कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है। हालांकि, कोर्ट के इस फैसले के बाद पाकिस्तान में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। आशंका जताई जा रही है कि कोर्ट के फैसले से इमरान खान की पार्टी के समर्थक सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन कर सकते हैं।
किन आरोपों में हुई सजा?
बता दें, इमरान खान और उनकी पत्नी को कोर्ट ने कठोर सजा सुनाई है। दोनों को कोर्ट ने 14 साल और 7 साल की सजा के अलावा 10 लाख और 5 लाख रुपये जुर्माना भी लगाया है। जानकारी के अनुसार, इमरान खान की पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में इमरान खान समेत सात लोगों को सजा सुनाई गई है। बता दें, इमरान खान पर आरोप है कि वो पीएम रहते हुए अवैध रूप से राज्य की धनराशि को बहरिया टाउन के भूमि भुगतान के खाते में स्थानांतरित किया। इस मामले में जिन अन्य लोगों को सजा हुई है उसमें बिजनेसमैन रियाज हुसैन, उनके बेटे और पीटीआई सरकार के कई अधिकारी शामिल हैं।
2023 से जेल में है बंद
गौरतलब है कि साल 2023 में ही इमरान खान को गिरफ्तार करके जेल में बंद कर लिया गया था। पिछले दो सालों पाकिस्तान के कई हिस्सों में उनके समर्थकों में कई बड़े प्रदर्शन किए। साथ ही पाकिस्तान में हुए आम चुनाव में भी इमरान खान की पार्टी ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। हालांकि, पूर्ण बहुमत नहीं मिलने के कारण उनकी सरकार नहीं बन पाई। PTIने प्रशासन पर चुनाव में हेराफेरी का भी आरोप लगा था। जिसको लेकर प्रदर्शन भी किया गया था। लेकिन इसके बाद भी इमरान खान को कोई फायदा नहीं हो पाया। अब जब कोर्ट ने इमरान खान को कोर्ट ने दोषी करार दे दिया है तो फिर एक बार पाकिस्तान में बड़े प्रदर्शन होने की आशंका जताई जा रहा है।
Leave a comment