पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक को हरभजन ने लताड़ा, बोले- मैं भारतीय और एक सिख होने पर गर्व महसूस करता हूं

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक को हरभजन ने लताड़ा, बोले- मैं भारतीय और एक सिख होने पर गर्व महसूस करता हूं

Cricket: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इंजमाम उल हक का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। जिस पर अब हरभजन का बयान सामने आया है। जिन्हें उन्होंने इंजमाम द्वारा बोले गए शब्दों को झूठा बताया है। दरअसल वीडियो में इंजमाम कहते नजर आ रहे है। एक बार  भज्जी ने मौलाना तारिक जमील से प्रभावित होकर इस्लाम कबूलने पर विचार किया था। इस पर हरभजन कहते है कि मैं एक गौरवान्वित भारतीय और गौरवान्वित सिख हूं।

पाक क्रिकेटर हरभजन पर विवादित बयान

इंजमाम वीडियो मे कहते है कि हमारे पास एक कमरा थ जहां प्रार्थना की जाती थी। मौलाना तारिक जमील शाम को हमसे मिलने आते थे और हमे नमाज पढ़ाते थे। कुछ दिनों बाद इरफान पठान, मोहम्मद कैफ और जहीर खान भी आने लगे। चार अन्य भारतीय क्रिकेटर बैठे और हमे देखते रहेष हरभजन जो इस बात से अनजान थे कि तारिक जमील एक मौलाना है। उन्होंने कहा कि मैं इस आदमी से प्रभावित हूं और उनके शब्दों का पालन करना चाहता हूं।

हरभजन ने इंजमाम को लताड़ा

इस पर अब हरभजन ने कहा कि  इंजमाम उल हक की दिमागी हालत ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि ये कौन सा नशा पीकर बात कर रहा है? उन्होंने आगे कहा कि मुझे भारतीय होने पर गर्व है और सिक्ख होने पर भी। ये बकवास लोग कुछ भी बकते हैं। बता दें कि हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक नीयत ने ऐश्वर्या राय पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि , 'टीम से अच्छा प्रदर्शन कराने के लिए नीयत ठीक होनी चाहिए।

उन्होंने कहा था कि मैं यहां उनके (पीसीबी) के इरादे के बारे में बात कर रहा हूं, जब मैं खेल रहा था तो मुझे पता था कि मेरे कप्तान यूनिस खान के इरादे अच्छे थे। मैंने उनसे आत्मविश्वास और साहस लिया और अल्लाह का शुक्र है कि मैं पाकिस्तान क्रिकेट के लिए अच्छा प्रदर्शन कर सका। हालांकि स पर अब पाक क्रिकेटर ने मापी भी मांग ली है।

Leave a comment