'पाकिस्तान को 'हार्ड स्टेट' बनने की जरूरत', आर्मी चीफ असीम मुनीर ने सरकार पर उठाए सवाल

'पाकिस्तान को 'हार्ड स्टेट' बनने की जरूरत', आर्मी चीफ असीम मुनीर ने सरकार पर उठाए सवाल

Asim Munir Statement: पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनिर ने देश में मौजूद खतरों की कड़ी निंदा की है। हाल ही में उन्होंने राष्ट्रीय एकता और चरमपंथ पर अपनी प्रतिक्रिया दी हैं। उन्होंने बिना किसी का नाम लिए ही शहबाज शरीफ सरकार पर निशाना साधा है। उनका कहना है कि पाकिस्तान को अब एक 'हार्ड स्टेट' बन जाना चाहिए था। जिससे देश को चलाने के लिए एक सख्त और मजबूत शासन प्रणाली मिल सके। बता दें, असीम मुनिर का यह बयान ऐसे समय में सामने आया जब पाकिस्तान आतंकवाद की बढ़ती घटनाओं और असुरक्षा का सामना कर रहा है। 

सरकार की नाकामी पर उठाए सवाल

पाकिस्तान में बढ़ती आतंकवाद की घटनाओं के बीच जनरल असीम मुनिर ने मौजूदा शासन की खामियों को लेकर अपनी चिंता जताई है। उन्होंने सरकार की नाकामी पर सवाल उठाते हुए पूछा 'हम शासन की गलतियों की वजह से कितने निर्दोष लोगों की जान गंवाएंगे?' उन्होंने पूछा 'हम कब तक अपनी सेनाओं और शहीदों का खून बहाकर शासन के दोषों को छुपाते रहेंगे?'

पाकिस्तान को 'हार्ड स्टेट' बनने की जरूरत

पाकिस्तान में बढ़ती आतंकी घटनाओं पर जनरल असीम मुनिर ने कहा कि पाकिस्तान को अब एक 'हार्ड स्टेट' बनाने की आवश्यकता है। उनका कहना था कि जब तक देश में मजबूत और सख्त शासन की व्यवस्था नहीं होगी, तब तक पाकिस्तान सुरक्षित देश नहीं बन सकता। इसलिए जरूरी है कि पाकिस्तान को एक ऐसा देश बनाया जाए जहां सुरक्षा की कोई कमी ना हो। 

इस्लामिक धार्मिक नेताओं से की अपील

इसके अलावा आर्मी चीफ ने इस्लामिक धार्मिक नेताओं से अपील की है कि वे इस्लाम के नाम पर फैलाए गए गलत विचारों और दावों का पर्दाफाश करें। उन्होंने इस्लामिक धार्मिक नेताओं से कहा कि आतंकवाद को सिर्फ धार्मिक शिक्षा और समाज में एकता के साथ ही खत्म किया जा सकता है। उन्होंने अपील की है कि राजनीतिक और निजी स्वार्थों को छोड़कर पाकिस्तान की सुरक्षा के बारे में सोचें।  

Leave a comment